- अपने कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है अधिशाषी अभियंता
संतकबीरनगर। सिचाई विभाग में तबादला नीति को ठेंगा दिखाया जा रहा है। योगी सरकार ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और कामकाज में पारदर्शिता लाने के मकसद से तबादला नीति बनाई। इसके अंतर्गत एक जिले में लगभग तीन साल और मंडल में छह साल पूरा करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को स्थानांतरण पर काम शुरू किया। इस नीति में तमाम विभागों में अधिकारी, कर्मचारी इधर-उधर हो गए। इससे ड्रेनेज खंड विभाग अछूता नहीं रहा। विडंबना यह है कि अधिशाषी अभियंता अजय कुमार ने अपने चहेतों को पटल न बदलकर और उनको अतिरिक्त चार्ज देकर कुछ लोगो का पटल बदलकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा दी।
पूरे प्रदेश में यूपी सरकार ने तबादला नीति चलाई । जिसमें जिले के ड्रेनेज खंड -2 में भी तबादला नीति चली । यह तबादला नीति योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए चलाई गई। इस आदेश का यहाँ के कर्मचारी नही जब की अधिशाषी अभियंता अजय कुमार ने उड़ाई । अक्सर अपने तमाम विवादों को लेकर अजय कुमार सुर्खियों में बने रहते है। अधिशाषी अभियंता अजय कुमार अपने चहेतों को पटल बदले बिना अतिरिक्त चार्ज भी दे दिए। और कुछ लिपिकों का जो इनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का आवाज बुलंद करते है उन्हें पटल बदल दिया गया और जो चार जुलाई से किया जाना था। जिसको 30 जून को ही कर दिया। जब इस बारे में अधिशाषी अभियंता से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फ़ोन से संपर्क नहीं हो पाया।