


संतकबीरनगर जिले के ग्रामीणांचल नाथनगर में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र छात्राओं ने CBSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम में चमक बिखरते हुए संस्थान और इलाके का मान बढ़ाया। बोर्ड के द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक टॉप 05 में जगह बनाने वालों में नीतीश विश्वकर्मा पहले पायदान पर रहें जिन्होंने 91.04% अंक प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया वहीं विकास चौधरी 86% अंक के साथ दूसरे, 82.6% अंक प्राप्त कर प्रिया यादव तीसरे, 82.6% अंक पाकर नीरज विश्वकर्मा चौथे जबकि 82.2% अंक अर्जित कर मुकुंद रुंगटा पांचवे स्थान पर रहे।
एकेडमी में पढ़ने वाले 12वीं के सभी छात्र छात्राएं अच्छे अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्थान और अपने माता पिता का नाम रौशन किए। एकेडमी के छात्र छात्राओं के प्रदर्शन से संतुष्ट प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने सफल हुए सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।श्री चतुर्वेदी ने बच्चों की सफ़लता को लेकर कहा कि यही उत्तीर्ण छात्र छात्राएं आज जिस तरह क्षेत्र का नाम रोशन किये हैं वही आगे चलकर जनपद प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने बताया कि अच्छे वातावरण में कुशल शिक्षकों ने बच्चों को जिस तरह तराशा और जिस तरह उन्हें सफलता दिलाई उसके लिए एकेडमी के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं बधाई की पात्र है। इस अवसर पर डिप्टी एमडी मनोज पांडेय ने कहा कि बच्चों की इस सफलता पर हम सभी उत्साहित है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी एकेडमी के शिक्षकों ने पढ़ाई जारी रखा जिसका परिणाम है कि सभी छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। उन्होंने कहा कि एकेडमी लगातार बेहतर शिक्षा के जरिए ग्रामीण आँचल का सर्वश्रेष्ठ संस्थान साबित हुआ है।यह दबदबा यूं ही लगातार बना रहेगा।