संतकबीरनगर-जिले के ऎतिहासिक शिवमंदिर तामेश्वरनाथ धाम में 10 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। श्रावण मास के पावन पर्व के अवसर पर लगने वाले विशाल भंडारा आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। भंडारा आयोजकों में सम्मलित नागेंद्र त्रिपाठी, पूर्व प्रधान खरवनिया खुर्द उमेश त्रिपाठी और इंजीनियर कुलदीप त्रिपाठी ने भंडारा आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि तामेश्वरनाथ धाम मन्दिर परिसर में 10 अगस्त को श्रावण मास के उपलक्ष्य में भंडारा होगा जिसमें हजारों शिवभक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजक मण्डल में सम्मलित इंजीनियर कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह के आयोजन लगातार होते चले आ रहें हैं, इस साल भी श्रावण मास में विशाल भंडारे का आयोजन होना है, हजारों लोग इस भंडारे के उत्सव में भोजन व प्रसाद ग्रहण करेंगे। कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि यह सब कार्य मंदिर आपसी सहयोग से सम्पन्न होंगे।वहीं पूर्व प्रधान खरवनिया खुर्द उमेश त्रिपाठी ने बताया कि श्रावण मास के भंडारा उत्सव से पूर्व मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की जाएगी। विधि विधान से पूजन के बाद भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं विशाल भंडारा आयोजन समिति के जिम्मेदार नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यूँ तो श्रावण मास के पावन पर्व पर भंडारे का आयोजन हर वर्ष किया जाता चला आ रहा है किंतु इस वर्ष एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे।