-नन्हें मुन्ने बच्चों को बहनों ने बॉधी राखी, उत्साह पूर्ण माहौल में मनाया उत्सव
संतकबीरनगर -जिले के प्रतिष्ठित संस्थान दी माइंडस्केप एकेडमी में उत्साह पूर्ण तरीके से रक्षाबंधन का पर्व मनाया।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट श्रवण कुमार अग्रहरि ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी।
परिसर में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम के पहले छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में तिरंगा लहराते हुए भारत का मानचित्र बनाया। तथा हर घर तिरंगा लगाने का संकल्प लिया । उसके बाद रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ आपस में मनाया। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार ने नन्हें मुन्ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें भाई बहन के प्यार के मायने बताते हुए रक्षाबंधन त्यौहार के संदर्भ में भी बताया तथा अपने आशीर्वचन से बच्चों को अभिसंचित किया।इस अवसर पर विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती मंजू गुप्ता के साथ टीचर किरण श्रीवास्तव, खुशबू गुप्ता लक्ष्मी जी, स्वर्णिम जी, इन्दू जी, अभिनव मिश्रा, साहू सर अपराजिता सिंह, ज्योति जी ,कविता जी, अभिषेक मद्धेशिया सहित विद्यालय परिवार के सभी लोग मौजूद रहे।