संतकबीरनगर/हरिहरपुर!.देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इस महोत्सव को विशाल व भव्य रुप देने के क्रम में के एस पाण्डेय पब्लिक अकेडमी के प्रबन्धक व समाजसेवी एवं 313 विधानसभा कांग्रेस के प्रत्याशी रहें डॉ अमरेंद्र ने आज अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा “हमारा देश सोने की चिड़िया कहलाता था,देश का नागरिक अपने मेहनत से खेतों में सोना रूपी अन्न पैदा करते थे,कालांतर में तमाम आतताइयो ने देश की एकता व अखंडता को नष्ट करने का प्रयास किया लेकिन हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इसकी रक्षा की।
ये बातें कहते हुए डॉ अमरेंद्र की आंखे नम हो गई,उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के अंदर देश प्रेम की भावना विकसित करने एवं राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ रहने के लिए निर्देश दिया।
प्रबन्धक डॉ अमरेंद्र ने आज विभाजन विभीषिका दिवस को भी याद किया और देश के क्रांतिकारी शहीदों को याद किया…