सेमरियावां- रविवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव”के अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय सेमरियावां परिसर स्थित शहीद स्मारक द्वार से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.अशर्फीलाल श्रीवास्तव की समाधि स्थल तक ब्लाक कर्मियों द्वारा बाइक द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस दौरान खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी तथा एडीओ.पंचायत मईनुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में कई किलोमीटर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों को याद किया गया।खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तथा देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों एवं सेनानियों को याद करने का है। उन्होंने कहा कि हमें देश की आजदी के लिए सबकुछ गवां देने वाले वीरों को याद करना होगा तथा उनके सपनों के भारत का निर्माण करना होगा।एडीओ.पंचायत मईनुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से देशभक्ति की अलख देशवासियों के भीतर जागती है उन्होंने यह लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की भी अपील की।इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.अशर्फीलाल श्रीवास्तव के नाती एडवोकेट अविनाश चंद्र श्रीवास्तव को खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ.पंचायत ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्यरूप से अनिल कुमार चौधरी,अफजल अहमद,इरशाद अहमद,रिजवानुल्लाह,बाबूलाल समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।