संतकबीरनगर-आजादी का अमृत महोत्सव/हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ी पीएम मोदी की मंशा को सफल बनाने में जहाँ भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार जुटे हुए हैं वहीं आम लोग भी इस उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं। बात जिले के खलीलाबाद शहर की करते हैं जहां के औद्योगिक नगर मुहल्ले में जगत कल्याण की कामना के साथ सुंदरकांड का आयोजन कर आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास पूरक मनाया गया।सुंदरकांड और आजादी का अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जिले के सर्वाधिक चर्चित सख्शियत समाजसेवी व सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की आंखे उस वक्त नम नजर आई जब भजन गायक राजेश पांडेय & कम्पनी के द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी के गीत गाये गए।देश के मंगल हेतु सुंदर कांड पाठ, एवम सांस्कृतिक आयोजन एवम सहभोज कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथि पहुँचे डॉ उदय के साथ पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष युवा बीजेपी नेता देवेंद्र मिश्र, विकल्प राय, अभिषेक राय, मुन्ना पांडेय, सुनील सभासद, राजू जैसवाल, आदि की के साथ लगभग दो हजार लोगो ने सुंदरकांड के बाद देशभक्ति के गीतों को सुन भावविभोर नजर आए ।आपको बता दें कि खलीलाबाद के औद्योगिक नगर के युवाओं ने देश के जवानों की याद में, अमर बलिदानियों की याद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे एक कार्यक्रम रखा था, इस कार्यक्रम में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी,पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, विकल्प राय, अभिषेक राय,मुन्ना पांडे, सुनील सभासद, राजू जायसवाल, राम नारायण पंडित जी और डॉक्टर राजेश पांडे ने पहले सुंदर कांड का पाठ कर प्रभु की आरती उतारी फिर अमर शहीदों की याद में हवन पूजन का कार्यक्रम किया । इसके बाद वंदे मातरम का गान हुआ, और इसी बीच प्रसिद्ध पार्श्व गायिका लता मंगेशकर जी के गीत ए मेरे वतन के लोगों जब गाया गया तो पांडाल में मुख्य अतिथि इंद्रजीत मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश प्रताप चतुर्वेदी के साथ सबकी आंखें सजल हो गई। सारे लोग एक स्वर में राष्ट्र प्रेम ओतप्रोत दिखे , जिसके बाद हजारों लोगों का सहभोज एक साथ जो वास्तव में लोकतंत्र को प्रदर्शित कर रहा था जहां ना कोई छोटा ना कोई बड़ा ना कोई अमीर ना कोई गरीब सारे लोग इकट्ठे दिखे जो वास्तव में लोकतंत्र की मजबूत मिसाल बने।कार्यक्रम में पूरा मोहल्ला सारे जनमानस इकट्ठा रहे, कार्यक्रम में जिम्मेदार लोगों के अलावा व्यापार मंडल से पुष्कर चौधरी अमित जैन बनर्जी लाल अग्रहरी इत्यादि व्यवसाई विद्यार्थी नौकरी पेशा किसान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय जनता पार्टी सहित समाजवादी पार्टी बसपा के लोग दलगत राजनीति उपर उठकर हिस्सा लिए ।सारे लोगों ने देशभक्ति से कार्यक्रम में समा बाधा।