संतकबीरनगर जिले के जिला पंचायत कार्यालय पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 76वां स्वाधीनता दिवस मनाया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कार्यालय पर ध्वजारोहण कर तिरेंगे को सलामी दी। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिक अधिकारी राज कुमार शुक्ल समेत कार्यालय में तैनात कर्मचारी और तमाम जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ सभी ने राष्ट्रगान गाकर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष और अपर मुख्य अधिकारी राजकुमार शुक्ल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय ठेकेदार सत्येंद्र राय,जेई शोभनाथ गौतम, विवेक त्यागी, वसूली कर्मी नीलेश यादव को पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी राजकुमार शुक्ल ने विभागीय कर्मियों समेत समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विभागीय हित मे बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों के सम्बंध में शासन द्वारा सूची मांगी गई थी जिसमे चयनित ठेकेदार, और विभागीय कर्मियों को आज पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने सभी जनपदवासियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के बलिदान के कारण इस खुले वातावरण में सांस ले रहे हैं। इन बलिदानियों ने कितनी यातनायें झेली और अपने प्राणों को इस आजादी के खातिर न्यौछावर कर दिया।इस आजादी को अक्षुण बनाये रखने के लिए हमें उनका अनुसरण करना चाहिए