संतकबीरनगर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न मदरसों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दारुल उलूम अहले सुन्नत एजाज उल इस्लाम वत्सी वत्सा के बच्चों और गांव के लोगों ने धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया गया। इस मौके पर लिखित टेस्ट में अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान लाने वाले कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को गांव के बुजुर्गों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मदरसा अरबिया सिराजुल उलूम आंटा कला में ग्राम प्रधान एखलाक अहमद ने मदरसे के बच्चे, उस्ताद और पूरे गाँव वालों के साथ मिलकर बड़ी धूम धाम से तिरंगा फहराया। दोनो मदरसों के छात्र-छात्राओं ने एक साथ जुलूस निकालकर यौमे आजादी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान यौमे आजादी के तराने के साथ हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।
इस मौके पर मदरसे के सरपरस्त मौलाना मोहम्मद उमर फैजी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेन्द्र जायसवाल सदर डाक्टर जमील अंसारी नाजिम अफशर अली, नायब सदर सुहैल अहमद, बशीर खान, इजहार हुसैन,अफजल हुसैन, अकरम हुसैन, शिपारश अली,कमलेश चौहान, के साथ गांव के लोग उपस्थित रहे