साथ मे भूतपूर्व प्रधान रमेशचंद्र तिवारी व आविद अली भी रहे मौजूद
देश के शहीद जवान को नमन वह तिरंगे को सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य- फारूक अहमद
कांटे/ संत कबीर नगर- 75वे वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर सभी विद्यालय सहित हर जगह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिरंगा फहराया गया और साथ मे तिरंगें को सलामी दी गई। इसी क्रम में ब्लाक छेत्र खलीलाबाद के ग्राम सभा डड़वा में गांव के बाहर बने मदरसा अरबिया स्कूल व प्राथमिक विद्यालय पर तिरंगा फहराया गया दोनों स्कूल के मुख्य अतिथि डड़वा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फारूक अहमद व भूतपूर्व प्रधान रमेश चंद्र तिवारी आबिद अली ने साथ मिलकर झंडारोहण की और साथ ही प्रधान प्रतिनिधि फारूक अहमद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस की तरह 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं आज ही के दिन हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राण की आहुति देकर भारत को स्वतंत्रता दिलाई थी ऐसे अमर सपूतों के प्रति श्रद्धा से मस्तक अपने आप ही झुक जाता है और हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने स्वतंत्र देश की रक्षा करें और देश का नाम विश्व में रोशन हो ऐसा कार्य करें साथ ही भूतपूर्व प्रधान रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि आज हम जिस तिरंगे के छांव में खड़े हैं और हमारे जीवन जीने के सही तरीके सिखाता है इस तिरंगे में केसरिया रंग साहस का तथा सफेद रंग भात शांति का और हरा रंग हरियाली एवं बीच में बने अशोक चक्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। प्राथमिक विद्यालय और मदरसा स्कूल मिलाकर छेत्र पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव,मदरसा अध्यापक अब्दुल करीम, मौलाना अजहरुद्दीन, मौलाना राशिद रजा, हाफिज हामिद अली, राजेश उपाध्याय, आनन्द तिवारी, इसरार अहमद, दिनेश चौबे, इंद्रमणि तिवारी, अखिलेश मौर्य, राजमणि मौर्या, प्रधानाध्यक संध्या तिवारी सहायक अध्यापक वंदना पाण्डेय अंजू जायसवाल अंकिता रूबी , शिक्षामित्र वायुनंदन तिवारी निशा यादव व विनोद कुमार, जमाल अहमद, साजिद रजा, असद रजा, काजी मो अकरम सहित आदि लोग मौजूद रहे।