मेंहदावल ,संतकबीरनगर। पिछले दो दिनों से दो पक्षों से हो रहे वाद – विवाद में बुधवार को दोनों पक्षों आपस में भीड़ गए जिसमें कई लोग घायल हो गए। जानकारी पर मौके पर पहुँची पुलिस ने तीन विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओ जयवर्धन सिंह ने बताया की बुधवार को मेंहदावल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी धमालू 42 पुत्र भोला प्रसाद ने मेहदावल पर सूचना दिया गया कि उसके गाॅव के निवासी अकरम उम्र 46 वर्ष पुत्र मो0 हुसैन, , नसारू उम्र 20 वर्ष पुत्र अकरम, रहीसू उम्र 16 वर्ष पुत्र अकरम, अमजद उम्र 22 वर्ष पुत्र मो0 रजा ने बुधवार को लगभग 12 बजे दोपहर में गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए दरवाजे पर चढकर मारने लगे, शोर सुनकर बीच बचाव करने आयी मेरी पुत्री मदृल 12 वर्ष व पत्नी शीला देवी सहित भुल्लुर प्रसाद 45 वर्ष पुत्र भोला प्रसाद को भी विपक्षी ने मारा पीटा। इस सूचना पर पुलिस ने मु0अ0सं0 227/2022 धारा-323, 504, 506 भादवि बनाम अकरम उपरोक्त 4 नफर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के क्रम मे दोनो पक्षो को थाने पर बुलाकर पूछताछ की । एसओ जयवर्धन सिंह ने बताया कि पूछताछ में जो बात सामने आई है उसमें धमालू घर पर ही रहकर खेतीबारी का काम करता है, उसकी पत्नी शीला देवी उम्री 40 वर्ष कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसके साथ विपक्षी अकरम के घर की किसी महिला से विगत 15 अगस्त को कुछ कहासुनी हुयी थी, इस कहासुनी का उलाहना देने 16 अगस्त को शाम को धमालू तथा उसका भाई भुल्लूर आदि विपक्षीगण के घर के पास गये थे वहाॅ भी दोनो पक्षो के बीच कहासुनी हुई। इसी बात को लेकर बुधवार विपक्षीगण द्वारा वादी के घर पर जाकर घटना को अंजाम दिया गया है।