सोमवार की शाम घर से रस्सी खुलने से मालीमैंनहा के सिवान की तरफ भागने के बाद काफी खोजबीन पर भी नहीं मिली थी कोई जानकारी
मंगलवार की देर शाम मालीमैंनहा व औसानपुर के सिवान में स्थित एक खेत में सूखे कुंए में बोरे में फेंका हुआ मिला
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम रस्सी खुलने के कारण घर से बगल के गांव के सिवान में एक पालतू गोवंशीय दुधारू पशु भाग गई थी। जिसके बाद पशुपालक और उनके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका था। मंगलवार की देर शाम उस पशु का कटा सिर और खाल बोरे में रखकर एक सूखे कुएं में फेंका हुआ मिला। सूचना पाते ही मौके पर सीओ और सर्किल के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पशुपालक की तहरीर पर पुलिस की चार टीम बनाकर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गोमांस तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर पंचायत डुमरियागंज के महाराजा अग्रसेन निवासी भोला सोनी ने बताया कि उसने शाहीवाल नस्ल की एक गाय पाल रखा था। जो 3-4 लीटर दूध देती थी। प्रतिदिन की तरह भोला गाय और बछिया को मालीमैंनहा बांध पर स्थित अपने घर पर बांधने के लिए गया था। इसी बीच गाय के गले की रस्सी खुल गई और वह मालीमैंनहा की तरफ भाग गई। जिसके बाद भोला और उसके घरवालों ने गाय को काफी खोजबीन, मगर वह नहीं मिली। दूसरे दिन मंगलवार को भी काफी खोजबीन की गई मगर भोला को गाय की कोई जानकारी नहींं मिली। शाम करीब 6:00 बजे अमरगढ़ शहीद स्थल के पूरब मालीमैंनहा व औसानपुर के सिवान में एक खेत में सूखेे कुएं में बोरे में गाय के अवशेष मिलने की सूचना मिली। मौके पर भोला ने जाकर देखा तो बोरे में उसकेेे पालतू गाय का कटा सिर और खाल मिला। जिसके बाद भोला ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव व डुमरियागंंज इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा हमराही सिपाहियोंं के साथ पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिलोकपुर, भवानीगंज और पथरा के थानाध्यक्षों और उनके हमराही सिपाहियों को भी मौकेेे पर बुला लिया गया। भोला सोनी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियोंं के खिलाफ मुकदमाा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना की जानकारी होने पर देर रात एडिशनल एसपी सुरेशचंद्र रावत भी मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर
आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गोवंश के पशु की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस की चार टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम भी की गई तैनात
डुमरियागंज। मंगलवार की देर शाम गोवंश पशु की निर्मम हत्या कर उसका कटा सिर व खाल मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने डुमरियागंज, पथरा और भवानीगंज इंस्पेक्टर के अलावा एक अन्य पुलिस टीम गठित कर आरोपियों का सुराग लगाकर उनके गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी मामले के और पटाक्षेप के लिए लगाया गया है।
कुएं में और भी पशुओं के मिले हैं अवशेष
डुमरियागंज। गोवंश पशु का जिस जगह कुएं में
अवशेष मिला है। वहां इसके अलावा करीब आधा दर्जन कटा सिर और कंकाल लोगों को दिखाई दिया है। लोगों का कहना है कि गौमांस तस्कर गायों की हत्या कर उनका मांस निकालने के बाद से उसे इसी कुंए में लाकर फेंकते थे। कुएं में कटे सिरों के कंकाल के अलावा 2-3 बंधा बोरा भी मिला है। जिसमें लोगों को शक है कि बोरे में भी अवशेष है। पंडित राकेश शास्त्री ने कुंआ की खुदाई करवाकर अवशेषों को बाहर निकलवाने और उसे सुरक्षित दफन करवाने की मांग की है।
एक मई को भी मालीमैंनहा गांव के पास मिला था गोवंशीय जानवरों का तीन कटा सर और अवशेष
डुमरियागंज। नगर पंचायत के मालीमैंनहा के सिवान मेंं बन रहे कूड़ा निस्तारण केन्द्र के परिसर में गड्ढे के अंदर बीते एक मई को गोवंशीय जानवरों के कटे सर व अवशेष मिलने से हडकंप मच गया था। आनन फानन में डुमरियागंज और इटवा के सीओ के साथ ही सर्किल के सभी थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद पानी से अवशेषों को बाहर निकलवाकर पशु चिकित्सकों की टीम ने मांस के टुकड़ों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया था। इसके बाद मालीमैंनहा गांव में पुलिस ने दबिश डालकर संदिग्धों को गिरफ्तार कर थाने पर लाकर पूछताछ शुरू कर दी थी। इस मामले में एक आरोपी अभी जेल में बंद है तो अन्य जमानत पर बाहर हैं।
गौहत्या की घटना घृणित कार्य, करें कठोर कार्रवाई
डुमरियागंज। हियुवा के प्रदेश प्रभारी और पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सपा के पूर्व सरकार में गौहत्या चरम पर था। जिसे उन्होंने पूर्ण रूप से बंद करवाया था। मगर फिर से सपा की विधायक बनने से यह कुकृत्य शुरू हो गया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौहत्या करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ ही एनएसए भी लगवाया जाएगा। डुमरियागंज को 10 साल पीछे ले जाने वालों के मंसूबो को सफल नहीं होने दिया जाएगा।