Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल मे  ’’राष्ट्र निर्माण में उद्यमी-व्यापारी बन्धुओं का योगदान’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि RSS के प्रांत प्रचारक सुभाष जी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियो के रूप मे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, व  पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने प्रतिभाग किया।
उत्तर प्रदेश इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वाधान में सम्पन्न कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता मा0 सुभाष जी ने राष्ट्र की परिकल्पना को नये सिरे से परिभाषित करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्र सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर था। आज पुनः माननीय प्रधानमंत्री जी ने ‘‘मेक इन इण्डिया’’ का नारा देकर हर व्यक्ति के स्वाभिमान-स्वरोजगार-स्वावलम्बन-सहकर को जगाया है, आज जरूरत है अपने गौरव को याद कर पुनः अपनी धरती को रत्नगर्भा, सुगन्धा जैसे उपनामों को चरितार्थ करने की।
वहीं इस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले उद्यमियों को यूपी मे निवेश करने से डर लगता था, उद्यमी निवेश करने से अक्सर बचा करते थे। लेकिन, अब ऐसा नही, उद्यमी सुशासन के इस राज मे तेजी के साथ निवेश कर रहे हैं। जिसके चलते रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों के लिए एक सुरक्षा का माहौल बनाया है। विधायक अंकुर राज तिवारी ने उपस्थित उद्यमी बंधुओ को आश्वास्त करते हुए कहा कि व्यापारी बंधुओ को इस सरकार मे वो हर् सहूलियते मिलती रहेंगी जो वो चाहेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी बंधुओ की हर समस्या का समाधान कराने के लिए मै सदैव कृतसंकल्पित था और रहूंगा भी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर0एस0एस0 के विभाग प्रचारक अजय जी, जिला प्रचारक राजीव नैन जी, भाष्कर मणि जी, जनपद के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ शेखर सिंह, अनुराग सिंह, नितिन जालान, प्रतीक रूंगटा, दीपक छापड़िया, मयंक छापड़िया, सौरभ छापड़िया, रविउदय पाल, मन्नू सिंह, डा0 चित्रसेन श्रीवास्तव, सर्वदानन्द पाण्डेय, औद्योगिक क्षेत्र के सभी फैक्ट्रियों के मालिक सहित जनपद के सभी वरिष्ठ उद्यमी व्यापारीगण एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

BJP सरकार मे उद्यमी बंधुओ को मिलती रहेंगी हर सहूलियत – “अंकुर राज तिवारी”

संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल मे  ’’राष्ट्र निर्माण में उद्यमी-व्यापारी बन्धुओं का योगदान’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि RSS के प्रांत प्रचारक सुभाष जी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियो के रूप मे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, व  पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने प्रतिभाग किया।
उत्तर प्रदेश इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वाधान में सम्पन्न कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता मा0 सुभाष जी ने राष्ट्र की परिकल्पना को नये सिरे से परिभाषित करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्र सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर था। आज पुनः माननीय प्रधानमंत्री जी ने ‘‘मेक इन इण्डिया’’ का नारा देकर हर व्यक्ति के स्वाभिमान-स्वरोजगार-स्वावलम्बन-सहकर को जगाया है, आज जरूरत है अपने गौरव को याद कर पुनः अपनी धरती को रत्नगर्भा, सुगन्धा जैसे उपनामों को चरितार्थ करने की।
वहीं इस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले उद्यमियों को यूपी मे निवेश करने से डर लगता था, उद्यमी निवेश करने से अक्सर बचा करते थे। लेकिन, अब ऐसा नही, उद्यमी सुशासन के इस राज मे तेजी के साथ निवेश कर रहे हैं। जिसके चलते रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों के लिए एक सुरक्षा का माहौल बनाया है। विधायक अंकुर राज तिवारी ने उपस्थित उद्यमी बंधुओ को आश्वास्त करते हुए कहा कि व्यापारी बंधुओ को इस सरकार मे वो हर् सहूलियते मिलती रहेंगी जो वो चाहेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी बंधुओ की हर समस्या का समाधान कराने के लिए मै सदैव कृतसंकल्पित था और रहूंगा भी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर0एस0एस0 के विभाग प्रचारक अजय जी, जिला प्रचारक राजीव नैन जी, भाष्कर मणि जी, जनपद के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ शेखर सिंह, अनुराग सिंह, नितिन जालान, प्रतीक रूंगटा, दीपक छापड़िया, मयंक छापड़िया, सौरभ छापड़िया, रविउदय पाल, मन्नू सिंह, डा0 चित्रसेन श्रीवास्तव, सर्वदानन्द पाण्डेय, औद्योगिक क्षेत्र के सभी फैक्ट्रियों के मालिक सहित जनपद के सभी वरिष्ठ उद्यमी व्यापारीगण एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!