गांव में रोड का निर्माण ही मेरा उद्देश्य- प्रिंस तिवारी
कांटे/संत कबीर नगर(प्रदीप अग्रहरी)- विकास खंड खलीलाबाद के ग्राम सभा भुजैनी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार उर्फ प्रिंस तिवारी के पहल में जर्जर सड़क का कार्य शुरू हो गया गांव के बाहर से लेकर एएनएम सेंटर तक पूरी इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। प्रिंस तिवारी ने बताया कि गांव वालों ने मुझे प्रधान के रूप में देखना चाहती थी कि मैं गांव वालों के लिए कुछ कर सकू मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके पहले हल्की सी बारिस हो जाने के बाद रोड पे गंदा पानी और कीचड़ जमा रहता था जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था रोड का निर्माण हो जा रहा है अब गांव वालो को आने जाने कोई परेशानी नही होगी। अभी मुझे गांव वालों के लिए बहुत कुछ करना है। यहाँ तक सरकार ने कई योजना भी चला रखी है। लोगो को उसका भी लाभ दिलाना मेरा कर्तव्य है।