संतकबीरनगर जिले मे ‘‘शिक्षक दिवस’’ के अवसर पर समग्र शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आये सदर विधायक अंकुर राज तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे धनघटा विधायक गणेश चौहान की उपस्थिति भर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षक दिवस पर लोगों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के 67 अध्ययन बालिकाओं के तथा 37 दिव्यांग बच्चों एव 400 कस्तुरबा गांधी की बालिकाओ के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से एस्कॉर्ट एलाउंस , स्कॉलर्स एव यूनिफार्म हेतु धनराशि का अंतरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से सम्मानित विकास क्षेत्र पौली के शिक्षक विनोद कुमार पांडेय को सम्मानित करते हुए विधायक अंकुर राज तिवारी व विधायक गणेश चौहान ने कहा कि विनोद पांडेय का चयन इस बात को दर्शाता है कि प्रतिभा किसी स्थल का मोहताज नहीं है प्रतिभा को जहां भी अवसर मिलेगा वहां वह मुखरित होगा। जनपद मुख्यालय के सुदूर ब्लॉक में सुदूर ग्रामीण अंचल में कार्यरत श्री पांडेय ने इस बात को प्रमाणित कर दिया कि सत्य निष्ठा एवंतथ्यों से कोई भी अध्यापक बंधु पुरस्कार प्राप्त कर सकता है हमें इन से प्रेरित होकर जनपद को और अग्रणी बनाना है साथ ही साथ उन्होंने श्री पांडेय से अनुरोध किया कि जनपद का नाम राष्ट्रीय पुरस्कार तक ले जाए।