पौली-परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने पेंशन समाप्ती को संज्ञान में लेते हुये शिक्षको की बढ़ती समस्यायों से निजात दिलाने और आर्थिक सहयोग के लिए बनाया एक संगठन।
बृहस्पतिवार को टीचर्स सेल्फ केयर टीम की एक बैठक जूनियर विद्यालय शनिचरा बाजार में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यकारिणी के सह संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि पेंशन समाप्ति को लेकर अध्यापकों की समस्याएं बढ़ती जा रही है इसे ध्यान में लेते हुए इस संगठन को बनाया गया है जिससे किसी भी अध्यापक की आकस्मिक मृत्व हो जाती है तो संगठन से जुड़े लगभग 25 हजार लोगों द्वारा उस व्यक्ति के परिवार के नाम्नी को सहयोग की भावना से प्रति अध्यापक के माध्यम से सीधे मृतक अध्यपक के नाम्नी के खाते में 100 रुपया सहयोग करेगा जिससे उसके परिवार का जीवन यापन सरलता पूर्वक चल सके।
पौली ब्लॉक इकाई के संरक्षक एवं संघगठन के प्रवक्ता मुबारक अली ने कहा कि हमारे ब्लॉक में कुल लगभग 250 अध्यपक है जिसमें 80 लोग हमारे संगठन से जुड़ चुके है और सभी लोग सहयोग की भावना को देखते हुए तेजी से जुड़ रहे है उन्होंने कहा कि हैसर के राजेश यादव की मार्ग दुघटना में मृत्यु हो जाने पर संगठन के लोगों ने 17 लाख 50 हजार रुपये का सहयोग किया है। उन्हों ने कहा कि जैसे जैसे लोग जुड़ते जायेगे वैसे ही योगदान का धन बढ़ता जाएगा। इस मौके पर भोलेंद्र अजय कुमार राम अनुज रोहित कुमार कौशलेंद्र प्रताप राजेश कुमार विनोद कुमार अखिलेश कुमार सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे