Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सेमरियावां-विकासखंड के भांटपारा (बलईपुर) निवासी डा.जुबैर अहमद के पुत्र तौसीफ अहमद ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में देशभर में 750वीं रैंक लाकर परिजनों समेत पूरे उजियार एवं जिले का नाम रोशन किया है।17 वर्षीय तौसीफ अहमद ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से 96% प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है एवं उसके पूर्व हाईस्कूल की परीक्षा में 98.2% अंक प्राप्त किया था तथा आकाश कोचिंग संस्थान की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर टाप रैंक हासिल की थी एवं निशुल्क एडमिशन मिला था। तथा आल इंडिया नीट परीक्षा के प्रथम प्रयास में यह सफलता हासिल की है।सबसे बड़ी बात यह है कि तौसीफ अहमद ने अभी तक मोबाइल फोन का कभी भी इस्तेमाल नहीं किया है जोकि अन्य छात्र/ छात्राओं के लिए एक मिसाल है।उनकी इस उपलब्धि पर पूरे उजियार में खुशी की लहर है। बचपन से ही मेधावी रहे तौसीफ अहमद अपनी पढ़ाई के प्रति काफी गंभीर रहे हैं। तौसीफ अहमद की इस सफलता पर जिला पंचायत सदस्य मो.अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महताब आलम लड्डू, हिफजुर्रहमान, पूर्व कनिष्ट प्रमुख शब्बीर अहमद,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.अदनान,सगीर अहमद,सईद अहमद,अब्दुस सलाम,गुफरान आजम,शाहिद अली,शफीकुर्रहमान,रमजान अली समेत अन्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।

संतकबीरनगर-पहले ही प्रयास ने तौसीफ ने नीट परीक्षा में हासिल की 750वीं रैंक

 

 

सेमरियावां-विकासखंड के भांटपारा (बलईपुर) निवासी डा.जुबैर अहमद के पुत्र तौसीफ अहमद ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में देशभर में 750वीं रैंक लाकर परिजनों समेत पूरे उजियार एवं जिले का नाम रोशन किया है।17 वर्षीय तौसीफ अहमद ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से 96% प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है एवं उसके पूर्व हाईस्कूल की परीक्षा में 98.2% अंक प्राप्त किया था तथा आकाश कोचिंग संस्थान की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर टाप रैंक हासिल की थी एवं निशुल्क एडमिशन मिला था।
तथा आल इंडिया नीट परीक्षा के प्रथम प्रयास में यह सफलता हासिल की है।सबसे बड़ी बात यह है कि तौसीफ अहमद ने अभी तक मोबाइल फोन का कभी भी इस्तेमाल नहीं किया है जोकि अन्य छात्र/ छात्राओं के लिए एक मिसाल है।उनकी इस उपलब्धि पर पूरे उजियार में खुशी की लहर है। बचपन से ही मेधावी रहे तौसीफ अहमद अपनी पढ़ाई के प्रति काफी गंभीर रहे हैं।
तौसीफ अहमद की इस सफलता पर जिला पंचायत सदस्य मो.अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महताब आलम लड्डू, हिफजुर्रहमान, पूर्व कनिष्ट प्रमुख शब्बीर अहमद,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.अदनान,सगीर अहमद,सईद अहमद,अब्दुस सलाम,गुफरान आजम,शाहिद अली,शफीकुर्रहमान,रमजान अली समेत अन्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!