यूपी के संतकबीरनगर् में गणेश पूजा के बाद शुक्रवार को पूजन सामग्री नदी में विसर्जित करने गए चार बच्चें नदी में डूब गए, जिनका काफी खोजबीन के बाद स्थानी गोताखोरों के माध्यम से चारों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया। इस खबर से पूरे गांव में मातम छा गया, वही पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि खलीलाबाद के मगहर के आमी नदी में 4 बच्चों की डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी के मौजूदगी में स्थानीय गोताखोर बच्चों के बॉडी को खोजबीन में जुट गए थे, वहीं एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक चारों बच्चों का शव बरामद हो गया था। नदी में बच्चों के डूबने की सूचना पर नदी किनारे भारी भीड़ इकट्ठा हो गया था, जबकि इस दौरान भीड़ को देखते हुए कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही और लोगों को नदी के किनारे जाने से रोकती रही। जिले के खलीलाबाद शहर के मगहर चौकी अंतर्गत शुक्रवार को शाम 4 बजे के करीब गोरखपुर जनपद के बांसगांव की रहने वाली संजू पत्नी वीरेंद्र संतकबीरनगर जिले के मगहर के मोहम्मदपुर कठार में अपने बहन के घर आई हुई थी। शुक्रवार को वह अपने घर से 2 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में आमी नदी में पूजन सामग्री विसर्जन करने के लिए गई थी और साथ में उसका बेटा 10 वर्षीय अजित पुत्र वीरेंद्र तथा उसकी बहन के तीन लड़किया रूबी, दीपाली, पप्पी पुत्री दिनेश निवासी मोहम्मदपुर कठार भी साथ गई थी। जैसे ही पूजा का सामान नदी में डालने के लिए महिला नदी में घुसी साथ में चारो बच्चें भी नदी में घुस गए, और उनका पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए। महिला किसी तरह बचकर निकल गई, जबकि चारो बच्चे नदी में डूब गए। चिल्लाते हुए जानकारी सबको दी और धीरे-धीरे भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तलाश में जुट गई, घंटो प्रयास के बाद चारों बच्चों का शव बरामद कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।