संतकबीरनगर जिले मे शुक्रवार का दिन बेहद दुःखद रहा। दुःख देने वाले शुक्रवार के दिन जिले मे घटित दो बड़ी घटनावों ने सभी को दहला दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद पुर कठार गांव मे जहाँ नदी मे डूबने से चार बच्चो की मौत हो गयी वहीं इसी क्षेत्र के NH 28 सरैयां बाईपास स्थित नवीन सब्जी मंडी मे अज्ञात कारणों से लगी आग ने व्यापारियों की कमर ही तोड़ दी। लोगों के मुताबिक नवीन सब्जी मंडी मे आग लगने से व्यापारियों को करोड़ो का नुकसान हुआ है। नवीन सब्जी मंडी मे आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने दुःखी व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए ये एलान किया कि सभी व्यापारियों के नुकसान की भरपाई सरकारी स्तर पर कराई जायेगी। घटना पर दुःख जताते हुए चेयरमैन ने कहा कि व्यापारियों पर आई इस आपदा की उच्च स्तरीय जांच तो होगी ही साथ ही साथ हुए नुकसान का मूल्यांकन कर प्रत्येक व्यापारी को सरकारी मुवावजा दिलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद पुर कठार गांव मे पूजा की सामग्री विसर्जन करने नदी मे गये 04 बच्चोँ के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।