कर्तव्यनिष्ठा को मिला बड़ा इनाम :एक्सीलेंस एवार्ड से सम्मानित हुए “विजय”
नोयडा – “उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।” किसी मशहूर शायर की ये पंक्तिया Zee मीडिया ग्रुप मे कार्यरत विजय बहादुर पांडेय पर एकदम सटीक बैठती हैं। कहतें हैं कि यदि किसी कार्य को उत्साह के साथ किया जाय और जीवन मे सफलता तो मिलती ही है साथ ही जीवन मे एक नए शानदार अध्याय की शुरुवात होती है। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र से निकल हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र मे नए युग का आरम्भ करने वाले विजय बहादुर पांडेय को उनकी लगन, कर्तव्यनिष्ठा का बड़ा इनाम उस वक्त मिला जब नोएडा में ज़ी मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ। जिसमें एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने विजय बहादुर पांडेय के अच्छे परफ़ार्मेन्स के लिए उन्हे ट्राफी, सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही विजय बहादुर पांडेय को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। आपको बता दें कि विजय बहादुर पांडेय Zee मीडिया ग्रुप मे डिप्टी एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर नियुक्त है जिन्हे अनसंग हीरोज कैटेगरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर Zee मीडिया के CEO पुरुषोत्तम वैष्णव और ज़ी राजस्थान के एडिटर मनोज माथुर, बिहार/झारखंड के एडिटर इन चीफ राज कमल चौधरी, Zee उत्तर प्रदेश/ उत्तराखण्ड के एडिटर इन चीफ रमेश चंद्र भी मौजूद रहे…