संतकबीरनगर – अपने किए वायदे पर सदैव खरा उतरने वाले शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने अपना एक और वादा निभाते हुए अधिवक्ताओं और वादकारियों को एक बड़ी सौगात देते हुए राजनीति के एक और नए अध्याय का आरम्भ किया। आम तौर पर जहाँ जनप्रतिनिधि चुनाव मे वायदा कर उन वायदों को जीतने के बाद भूल जाते हैं वहीं शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के इस सराहनीय कार्य की अधिवक्ताओं ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उनके और अधिक उज्ज्वल राजनैतिक जीवन की कामना करते हुए कहा कि श्याम सुंदर वर्मा जैसे नेताओं की आज समाज और देश को आवश्यकता है जिनकी कथनी और करनी मे कोई अंतर नही होता है। दरअसल शहर चेयरमैन ने कोर्ट परिसर मे निशुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था के साथ परिसर मे वर्षो से चली आ रही जलजमाव की समस्या को दूर करते हुए परिसर की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की रोजाना डियूटी शेड्यूल लगाकर अधिवक्ताओं के हित मे बड़ा कदम उठाया है। शहर चेयरमैन ने अधिवक्ताओं और वादकारियों दी जरूरत की सभी सुविधायें मुहैया कराने के क्रम मे निशुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था के साथ जलजमाव को दूर करने के लिए जगह जगह बने गड्ढों मे मिट्टी डलवाने का निर्देश दिया है। चेयरमैन के इस सराहनीय कार्य की सिविल बार एवं जनपदवार एसोशियेशन के पदाधिकारियों ने तारीफ़ करते हुए उन्हे ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन मे चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं की बहु प्रतीक्षित मांग वाटर कूलर और जलजमाव की समस्या को दूर करने का हर सम्भव कार्य किया गया है, आगे जो भी जरूरतें होंगी उनको भी पूरा करवाने का कार्य किया जाएगा।