संतकबीरनगर – शहर मे जाम की स्थिति को खत्म करने के लिए जहाँ पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव ने शहर को ओवरब्रिज की सौगात दी थी वहीं ओवरब्रिज निर्माण के बाद चौपट हुए व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए शहर भर के व्यवसाई लगातार अंडरपास निर्माण की मांग करते चले आ रहे थे। शहर क्षेत्र के बीचो बीच मुखलिसपुर् रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर व्यापारियों ने कई दिनों तक अनशन भी किया था। पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र के साथ स्थानीय व्यवसाइयों ने कई दिनों तक धरना भी किया था। तत्कालीन सांसद स्व0 शरद त्रिपाठी ने अंडरपास निर्माण का वायदा भी किया था लेकिन उनके आसामायिक निधन से व्यवसाइयों की यह मांग ठंडे बसते मे चली गयी थी। लेकिन समय के साथ एक बार फिर ये मुद्दा गरमाया, व्यापारियों ने अंडरपास की मांग को लेकर मौजूदा सांसद इंजीनियर प्रवीण निशाद से मांग की, व्यवसाइयों को सांसद प्रवीण लगातार अंडरपास के लिए आश्वासन तो दिये जा रहे थे पर इसके निर्माण को लेकर व्यापारियों के मन मे हमेशा शंका बनी रहती थी, इधर जब 2022 मे विधान सभा चुनाव सम्पन्न हुए और जब अंकुर राज तिवारी को चुनाव मे जीत मिली तब उन्होंने व्यापारियों से साफ कहा था कि वो एक साल के भीतर अंडरपास निर्माण का मार्ग प्रशस्त कराएंगे। विधायक अंकुर को व्यापारियों से किया वायदा बखूबी याद रहा और उन्होंने सांसद प्रवीण निशाद के साथ दिल्ली मे डेरा डाल अंडरपास निर्माण का रास्ता खोल व्यवसाइयों को बड़ी सौगात दी। विधायक अंकुर राज तिवारी ने जो कहा उसे करके दिखाया और ये संदेश दिया कि डबल इंजन वाली इस सरकार मे हर दुष्कर कार्य यूँ ही चुटकियों मे हो सकते हैं बशर्ते कार्य के प्रति ईमानदारी और लगन बहुत जरूरी होता है। विधायक अंकुर राज तिवारी और सांसद प्रवीण के प्रति व्यापारियों ने आभार प्रकट करते हुए दोनो को धन्यवाद ज्ञापित किया है।