“अपने लिए जिये तो क्या जिये ? तू जी ए दिल जमाने के लिए”
मशहूर हिंदी फिल्म “बादल” में प्रसिद्ध पार्श्व गायक मन्ना डे के द्वारा गाये गये ये गीत संतकबीरनगर जिले के शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा पर एकदम सटीक बैठती है जिन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े रहने वाले वनटांगियों के संग केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया।
शहर क्षेत्र के मोहद्दीनपुर में वनटांगियों के बीच पहुंचे शहर चेयरमैन ने केक काटते हुए प्रधानमंत्री का जन्मदिन सिलेब्रेट किया। इस दौरान चेयरमैन ने समुदाय के लोगों को अपने हाथों केक खिलाया और खुद उनके हाथों से केक खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते 14 वर्षों से अपनी दिवाली गोरखपुर के वनटांगिया समुदाय के बीच मनाते हैं. इनके हक-हुकूक के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी है. मुकदमा झेला है. जब मुख्यमंत्री बने तो सबसे पहले वनटांगियों को उन्होंने वो सारे हक दिए जिससे वे वर्षों से वंचित थे। ठीक इसी प्रकार अपने मुख्यमंत्री का अनुसरण करते हुए शहर चेयरमैन ने मोहद्दीनपुर के वनटांगियों के बीच प्रधान मंत्री का जन्मदिन मनाते हुए लोगों में जहाँ वस्त्र मिठाई आदि का वितरण किए वहीं उन्होंने समुदाय के बच्चोँ में कॉपी, किताब, पेन का वितरण किया। इस अवसर पर चेयरमैन ने प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना ईश्वर से करते हुए कहा कि’गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को सम्मान देकर सामाजिक न्याय की पटकथा के सबसे बड़े लेखक, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता, जनहित को सर्वोपरि रखने वाले, हम सभी के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन आज हम लोगों ने मिलकर वनटांगियों के बीच मनाया। हम सभी ने अपने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु की कामना की। इस दौरान चेयरमैन ने सरकार द्वारा गरीबो के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की सभी को जानकारी दी। चेयरमैन ने कहा कि आज देश का मान पूरे विश्व में बढ़ा हैं जिसके पीछे का श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को जाता है।