थाना क्षेत्र के सेमरा बनकसिया गांव में एक घर को बनाया निशाना बीस हजार नगदी तथा जेवर उड़ाया।
सिद्धार्थनगर।त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में चोरों कें हौसले बुलंद है।चोरों द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दिया जा रहा है, जो पुलिस के नाकामी के लिए काफी है।बीते एक माह में हुए चोरी के घटना का खुलासा अभी हुआ नही और शुक्रवार की रात चोरो ने थाना क्षेत्र के सेमरा बनकसिया गांव में एक घर को निशाना बनाया जहां चैनल तोड़ कर कमरे में रखे बक्से में रखा बीस हजार नगदी व जेवर को साफ कर रफूचक्कर हो गए।थाना क्षेत्र में ताबड़तोड चोरी के घटना से जहां लोगों में दहशत हैं, वही पुलिस की नाकामी से काफी रोष भी।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया पत्नी स्वा. बालक चौरसिया प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात्रि खाना खा पी कर अपने चार छोटे बच्चों के साथ बरामदे के एक तरफ चैनल बंद सोने लगे।बतौर गुड़िया ने बताया कि रात्रि करीब 12 से एक बजे की बीच चैनल तथा बगल कमरे का दरवाजा खुला दिखा,कमरे के अंदर देखा तो बिखरा सामान व बक्से का कुंडा डूटा देख बगल के लोगो को आवाज लगने लगी।सभी इकट्ठा हुए और बक्से को देखा तो उसमें रखा बीस हजार नगदी, एक सोने की अंगूठी तथा एक जोड़ी पायल गायब मिला।जिसकी सूचना पीड़ित ने शनिवार की सुबह फोन के माध्यम से त्रिलोकपुर पुलिस को दिया।इस संबध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर विद्याधर कुशवाहा से बात की गई तो चोरी के घटना से अनभिग्यता जाहिर की।
अब तक चोरी के इन घटनाओं का खुलासा नहीं, पुलिस के लिए बनी चुनौती
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के हरनाखुरी गांव में 6अगस्त को गांव निवासी रामदेव व बुधिराम के घर के पीछे सेंध काटकर दोनो घरों से नगदी समेत करीब डेढ़ लाख का जेवर उड़ाया था,वहीं गांव के एक घर में आधा सेंध काटकर फरार हो गए थे।दूसरी घटना 6 सितंबर को थाना क्षेत्र के पेंड़रा गांव निवासी रामशब्द चौरसिया के घर के पीछे दीवार में सेंध काटकर नगदी समेत लाखों के जेवर उड़ा ले गए थे।तीसरी घटना 9 सितंबर को थाना क्षेत्र के चैनियां गांव निवासी अनिल पांण्डेय के घर के पीछे का आधा दीवार काटकर चोरों ने चोरी के घटना की नाकाम कोशिश की थी।सभी पीड़ितों ने त्रिलोकपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी मगर अभी तक उक्त चोरी के घटनाओं का खुलासा करने में त्रिलोकपुर पुलिस नाकाम है जिससे लोगों में पुलिस के कार्यशैली के प्रति काफी रोष है।