यूपी के संतकबीरनगर जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्मदिन सेवा समर्पण के रूप मे मनाया गया। पीएम मोदी के जन्मोत्सव पर जिला मुख्यालय स्थित सीएचसी खलीलाबाद में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, धनघटा विधायक गणेश चंद चौहान, चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने किया। सीएचसी खलीलाबाद के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, धनघटा विधायक गणेश चौहान, गोरखपुर क्षेत्र की महिला विंग की क्षेत्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रहरी समेत तमाम भाजपाइयों ने बारी-बारी से रक्तदान कर पीएम मोदी की लंबी उम्र की दुआ मांगी। इसके बाद सदर विधायक की अगुआई में सभी भाजपाई जिला अस्पताल में पहुंचे जहाँ भर्ती मरीजों में विधायक के साथ सभी ने फल वितरण का कार्य किया। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में फल वितरण के साथ सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। जिला अस्पताल के बाद विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में भाजपाई घोरखल स्थित वृद्धा आश्रम में पहुंचे जहाँ रह रहे बुजुर्गों में विधायक अंकुर, विधायक गणेश और चेयरमैन श्याम के साथ भाजपा नेताओं ने अंगवस्त्र और मिठाई वितरण कर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया। इस दौरान वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गो का सदर विधायक ने हालचाल जाना और उनसे ये वायदा किया कि किसी भी जरूरत पर वो सभी के लिए एक पैर पर खड़े मिलेंगे। वृद्धा आश्रम के बाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में भाजपाई शहर क्षेत्र के एच आर इंटर कॉलेज पहुंचे जहाँ पर सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगाई गयी प्रदर्शनी का विधायक अंकुर राज तिवारी ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी देखने के पहले सूचना विभाग के जिम्मेदारों ने सदर विधायक अंकुर राज तिवारी का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हे बुके भेंट किया। स्वागत के इस कड़ी में सूचनाधिकारी ने सदर विधायक, धनघटा विधायक, चेयरमैन आदि को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद विधायक ने लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। किसी को जीवनदान देने के लिए किया गया रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की प्रार्थना करते कहा उपस्थित लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। सदर विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी को जननायक बताते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री की अगुआई में आज भारत विश्वगुरु का दर्जा पाया है।