थे
सगड़ी- आज़मगढ़- सगड़ी तहसील के श्री गांधी पीजी कॉलेज में आज छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया आपको बता दें 1 सप्ताह पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था जिसमें उनकी प्रमुख मांग फिल्टर आरो को सही कराना परिचय पत्र के वितरण और लाइब्रेरी में बुक की समस्या टेबलेट और लैपटॉप वाईफाई लाइब्रेरी में लाइट महाविद्यालय की साफ-सफाई आदि थे। आज छात्रों ने एकजुट होकर महाविद्यालय कैंपस में लाइब्रेरी गेट के पास धरना प्रदर्शन करते हुए जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और साथ ही कहा कि मांगे नहीं पूरी हुई तो बृहद आंदोलन होगा वहीं प्राचार्य डॉक्टर सुचिता श्रीवास्तव का कहना है कि जब से हमने चार्ज लिया है। इस ज्ञापन के संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है और बिना मेरी जानकारी के ही धरना प्रदर्शन चल रहा है इस संबंध में हम आवश्यक कार्यवाही करेंगे इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान प्रदर्शन करने वाले छात्र नेताओं में सुमित चौबे, मनीष यादव, राजन भारती, अभिषेक सिंह माइकल, सुनील गौड़, अवनीश यादव, गुलशन यादव, रितेश शर्मा, सचिन यादव, सुभम यादव, अंगद यादव, संदीप गोंड आदि लोग मौजूद रहे।