–धर्मसिंहवा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड का समापन।
धर्मसिंहवा (संत कबीर नगर) । धर्मसिंहवा के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड में तरह-तरह के पकवान भी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ विद्यालय परिवार को भोजन छात्र-छात्राओं के द्वारा करवाया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बुद्धवार को समापन हुआ। स्काउट गाइड की लगभग 7 टीमों ने
अंतिम दिन बच्चों ने एक से बढक़र एक झांकी का मंचन किया। टेंट में बच्चों ने प्रदर्शनी के साथ ही झांकी प्रस्तुत की। झांकियों का निरीक्षण के दौरान भगवान राम व मां जानकी, कृष्ण राधा की झांकी देख अतिथियों एवं पदाधिकारियों के बीच अयोध्या के राम मंदिर निर्माण की चर्चा हुई। स्काउट गाइड प्रदर्शनी में प्रथम स्थान चंद्रशेखर आजाद टोली, द्वितीय पंडित जवाहरलाल नेहरू टोली व तृतीय स्थान महाराणा प्रताप टोली प्राप्त करने वाली टीमों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि छिबरा अजीत निषाद विशिष्ट अतिथि प्रदीप वर्मा ने टेंटों का निरीक्षण कर स्काउट गाइड में सरोजिनी नायडू टोली, इंदिरा गांधी टोली,कमल टोली की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के जरिए बच्चों में सेवाभावना जागृति होती है। साहसिक गतिविधियों में बच्चों के भीतर प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। देश में नैतिकता की आवश्कता है जो हम स्काउट, गाइड के कार्यक्रमों से ही बच्चों को दे सकते हैं। मुख्य अतिथि अजीत निषाद ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला विकास होता है। वह सामने आने वाली समस्याओं का निराकरण स्वयं कर लेते हैं। कार्यक्रम इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष सिंह , शिक्षक व शिक्षिकाएं अजय कुमार ,रिजवान ,सुरेंद्र नाथ, पवन कुमार यादव, कृष्ण मुरारी पांडेय, धरम वीर, किरण बर्मा ,मीरा पांडेय, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।