कोविड काल के दौरान वितरित किया जाने वाला मिड डे मील का खाद्यान प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में मिलने का विडियो वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया
आपको बता दें कि हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुमदुमा के एक कमरे में भारी मात्रा में मिड डे मील का खाद्यान मिलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है । यह खाद्यान कोविड काल का बताया जा रहा है जो छात्रों को वितरित किया जाना था पर छात्रों को वितरित नही किया गया । जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने प्रधानाध्यापक आफताब आलम को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया हैं। बीएसए का कहना है कि मिड डे मिल का वितरण समय से कर देना चाहिए था पर ऐसा नही किया गया और यह प्रधानाध्यापक की लापरवाही है जिसके लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है । वही प्रधानाध्यापक का कहना है कि यह खाद्यान कोविड काल के चतुर्थ चरण का है जो जुलाई में मिला था । कुछ छात्र स्कूल नही आये जिस वजह से उन्हें वितरित नही किया जा सका हैं।