Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के नगर पंचायत मनियर की वार्ड नंबर 3 का हैं। जहां मनियर कस्बे के रिहायशी इलाकों और आस-पास के दर्जनों गाँवों को मनियर मुख्य बाजार से जोड़ने वाली गड्डा युक्त सड़क सालों से अपनी बदहाली पर आँसु बहा रहा है । कहनें को तो इस सड़क की लंबाई नगर पंचायत के वार्ड नं० 3 स्थित नवका बाबा ढ़ाले से मनियर मुख्य बाजार तक महज 400 मीटर ही है । पर ईस 400 मीटर की जर्जर सड़क पर गिरकर चोटिल हुए लोगों की संख्या आज 400 से भी जादा हो चुकि होगी । आए दिन बाजार जाने वाले बूड़े, महिलाए और नवजवान ईस टूटी फूटी सड़क पर संतुलन खोकर गिरते, और चोटिल हो जाते हैं । स्कूल कालेज पढ़ने जाने वाले छात्रों को भी हर रोज ईस सड़क से गुजरनें में खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । लोगों की मानें तो आए दिन यहाँ हादसे होते रहते हैं, पर नगर पंचायत प्रसासन अपनी आँखे मूँदे कुंभकर्णी निद्रा में सोया रहता है । बरसात के मौसम में ये सड़क कीचड़ और मिट्टी से भर जाती है । जिससे लोगों को ईस मार्ग से गुजरने के लिए खासी फजीहत उठानी पड़ती है । बरसात में वाहनों के फिसलनें, एक्सीडेंट होनें की संभावनाएं बनी रहती हैं, और आए दिन दो पहिया वाहन और लोग हादसें का शिकार होते रहते हैं । आस-पास के गावों और नगर पंचायत के लोगों के बाजार जानें के एक मात्र मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों के पास रोज ईस बदहाल, कीचड़ सनी सड़क से होकर गुजरनें के अलावा और कोई चारा भी नहीं है । आए दिन ईस मार्ग से गुजरने वाले लोग और वाहन हादसे का शिकार होते रहते हैं । और नगरपंयत प्रसासन कुंभकर्णी निद्रा में सोया रहता है । तमाम शिकायतों के बाद भी बात बस कागजों तक ही सिमट कर रह जाती है । और सड़क की बदहाली वैसी की वैसी ही बनीं रहती है

बलिया-टूटी गड्ढा युक्त सड़क और उसपे लड़खड़ाते हुए चलने को मजबूर हैं लोग_रिपोर्ट–उपेंद्र कुमार तिवारी

 

 

 

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के नगर पंचायत मनियर की वार्ड नंबर 3 का हैं। जहां मनियर कस्बे के रिहायशी इलाकों और आस-पास के दर्जनों गाँवों को मनियर मुख्य बाजार से जोड़ने वाली गड्डा युक्त सड़क सालों से अपनी बदहाली पर आँसु बहा रहा है । कहनें को तो इस सड़क की लंबाई नगर पंचायत के वार्ड नं० 3 स्थित नवका बाबा ढ़ाले से मनियर मुख्य बाजार तक महज 400 मीटर ही है । पर ईस 400 मीटर की जर्जर सड़क पर गिरकर चोटिल हुए लोगों की संख्या आज 400 से भी जादा हो चुकि होगी । आए दिन बाजार जाने वाले बूड़े, महिलाए और नवजवान ईस टूटी फूटी सड़क पर संतुलन खोकर गिरते, और चोटिल हो जाते हैं । स्कूल कालेज पढ़ने जाने वाले छात्रों को भी हर रोज ईस सड़क से गुजरनें में खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । लोगों की मानें तो आए दिन यहाँ हादसे होते रहते हैं, पर नगर पंचायत प्रसासन अपनी आँखे मूँदे कुंभकर्णी निद्रा में सोया रहता है । बरसात के मौसम में ये सड़क कीचड़ और मिट्टी से भर जाती है । जिससे लोगों को ईस मार्ग से गुजरने के लिए खासी फजीहत उठानी पड़ती है । बरसात में वाहनों के फिसलनें, एक्सीडेंट होनें की संभावनाएं बनी रहती हैं, और आए दिन दो पहिया वाहन और लोग हादसें का शिकार होते रहते हैं । आस-पास के गावों और नगर पंचायत के लोगों के बाजार जानें के एक मात्र मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों के पास रोज ईस बदहाल, कीचड़ सनी सड़क से होकर गुजरनें के अलावा और कोई चारा भी नहीं है । आए दिन ईस मार्ग से गुजरने वाले लोग और वाहन हादसे का शिकार होते रहते हैं । और नगरपंयत प्रसासन कुंभकर्णी निद्रा में सोया रहता है । तमाम शिकायतों के बाद भी बात बस कागजों तक ही सिमट कर रह जाती है । और सड़क की बदहाली वैसी की वैसी ही बनीं रहती है

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!