घायलों को रेस्क्यू कर एनडीआरएफ ने निकाला बाहर
गोरखपुर। किसी भी आपदा से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहने वाली 11वी वाहिनी के क्षेत्रीय प्रत्युत्तर केंद्र गोरखपुर की टीम आज शाम कोतवाली इलाके के बक्शीपुर में इस्लामियां काॅलेज ऑफ कामर्स की छत अचानक गिर जाने से 2 मजदूर दब गए थे जिसको टीम ने बिना देरी किए रेस्क्यू आपरेशन चला कर दोनो मजदूरों को बाहर निकाल लिया। निकले गए मजदूर में से एक हालत सीरियस थी जिसको एनडीआरएफ टीम ने हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया हैं। मालूम हो जो छत गिरी, उसपर आज ही लिंटर लगाया जा रहा था। जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की खबर थीं। इसकी सूचना जब जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को दिया तो टीम ने बिना देरी किए कटर उपकरणों से लैस वाहन को लेकर ग्रीन कोरिडोर की मदत से इंस्पेक्टर डी.पी. चंद्रा के नेतृत्व में एक 34 सदस्यीय टीम घटना स्थल पर पहुंचती हैं और बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर देती हैं। एनडीआरएफ की टीम ने कटर्स और अन्य उपकरणों की सहायता से राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
एक घायल मजदूर को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जबकि करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद दूसरे मजदूर को भी बाहर निकाल लिया गया।वह दो घंटे तक मलबे में दबा हुआ था, जबकि उसका सिर मलबे से बाहर था। उसे गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है। सूचना पाते ही जिले के सभी आला अधिकारी, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। दो घंटे से रेस्क्यू चल रहा है।फिलहाल शहर का पूरा इलाका ग्रीन काॅरिडोर में तब्दील कर दिया गया है। ताकि घायल मजदूरों को बाहर निकाल कर तत्काल अस्पताल भेजा जा सके। वहीं, जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल काॅलेज में भी सभी व्यवस्था कर दी गई हैं। ताकि घायलों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। फिलहाल एनडीआरएफ कि टीम दोनो दबे व्यक्तियो को बाहर निकाल लिया। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर डी पी चंद्रा के
मुताबिक बुधवार को काॅलेज में बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। छत ढालने के लिए लिफ्ट से मजदूर मटेरियल उपर ले जा रहे थे।
लेकिन इस बीच शाम करीब 6.40 बजे निर्माणाधीन छत का स्ट्रैक्चर कमजोर होने की वजह से छत अचानक गिर गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना के वक्त जैसा की जानकारी प्राप्त हुआ है 2 मजदूर दबे हुए थे जिसमें दोनो मजदूर को निकाल लिया गया है ।