धर्मसिंहवा ।सांथा ब्लाक के गनवरिया चौराहे पर बृहस्पतिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विकास खण्ड खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को उन्नतिशील खेती के बारे में जानकारी दी गई।
विकास खण्ड खरीफ गोष्ठी में दुर्गा प्रसाद राय सदस्य राष्ट्रीय परिषद भाजपा ने बताया कि किसान सम्मान निधि में ई के वाइ सी सीएसी पर जाकर करवा लें जिससे समय से किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों के खाते में आ जाए और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जा सके। उन्होंने कहा की जल बचाओ से अर्थ जल की व्यर्थता को रोकने और इसके जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग से है। दिन प्रतिदिन होती जल की कमी इस समस्या को और भी गंभीर बनाती जा रही है और यह तो हम सब ही जानते है कि पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है, यही कारण है जल ही जीवन है जैसे नारे हमें हर जगह देखने को मिल जाता है। वर्तमान समय में जल संकट काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। यदि हमने अभी से इस समस्या पर ध्यान नही दिया तो आगे चलकर यह और भयावह रुप ले लेगा, जो अंततः पृथ्वी पर जीवन विनाश का कारण बन जायेगा।इस अवसर पर आशीष त्रिपाठी, शिवा जी शुक्ल, राम सुभग दूबे, सर्वेश त्रिपाठी,मुख लाल, दीनदयाल दूबे, वीरेन्द्र पाण्डेय, विपिन बर्मा, ब्रिजनंदन पाठक, विशाल मणि त्रिपाठी,नवनीत राय सहित तमाम लोग शामिल रहे।