धर्मसिंहवा ।
ब्लॉक सभागार में गुरुवार को सेवा पखवाड़ा के तहत जल ही जीवन विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विकास खंड अधिकारी विजय सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रधान संघ अध्यक्ष रणवीर पांडेय रहे। जिंदगी के लिए जलस्रोतों व प्रभावी जल संचयन को लेकर प्रधानों ने संकल्प लिया। कहा कि धरती पर बिना पानी कोई भी जीव जीवित नहीं रह सकता। विकास खण्ड अधिकारी विजय सिंह ने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। बारिश के हर बूंद की सभी को सहेजना होगा, ताकि निकट भविष्य में हम पानी से न जूझे। उन्होंने कहा कि प्रकृति के सामने जैसा परोसोगे, वैसे ही आपकों भी खाने को मिलेगा। प्रकृति की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जल है तो कल है। जनप्रतिनिधियों ने जलसंचयन के महत्व आप पर चर्चा हुई। कहा कि सभी लोग अपने-अपने गांवों में संवाद कर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर एपीओ मेराजुल हक, ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश साहनी, अनिल कुमार सहित कर्मचारी व ग्राम प्रधान लोग उपस्थित रहे।