संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने प्रधानमंत्री के उद्घोष ‘‘वोकल फार लोकल’’ कॉन्सेफ्ट पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन/शुभारम्भ किया। जनपद के स्थानीय मैरेज हाल में शुक्रवार को जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’(ओडीओपी) सहित स्थानीय स्तर के उत्पादकों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने प्रदर्शनी में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुए स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों की सराहना किया तथा कहा कि जनपद में ओ0डी0ओ0पी0 के तहत चिन्हित उद्योगों जैसे-पीतल के वर्तन, होजरी सहित अन्य स्थानीय उद्यमियों को योजनाओं के माध्यम से हर सम्भव लाभ दिलाया जायेगा तथा उनके उत्पादों के उचित मूल्य हेतु स्थानीय स्तर पर बाजार एवं प्रचार-प्रसार की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने ई-मार्केटिंग प्लेटफार्म के माध्यम से भी ग्लोबल मार्केट में उत्पादों को लॉन्च किये जाने सम्बधी व्यवस्था बनाये जाने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अभय कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती संगीता वर्मा, अध्यक्ष उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अरविंद पाठक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सुनीता अग्रहरि, उर्मिला त्रिपाठी, नगर उपाध्यक्ष भाजपा सुधांसु सिंह, औद्योगिक/व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण, उद्यमीगण, बबलू गुप्ता (शासन द्वारा नामित जि0उ0ब0 सदस्य), परियोजना निदेशक, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला उद्यान अधिकारी संतोष दूबे, श्रम परिवर्तन अधिकारी मो0 अब्बास, डीएम ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।