संतकबीरनगर- विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम सभा डड़वा के प्राथमिक विद्यालय की प्रधान प्रधानाध्यापिका संध्या तिवारी ने सभी ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों नगर वासियों को नवरात्रि की हार्दिक बधाई दी है। बधाई के संदेश में उन्होंने कहा की हिंदू मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि साल में दो बार मनाई जाती है जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है पहले दिन माता शैलपुत्री दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी तीसरे दिन मां चंद्रघंटा चौथे दिन कुष्मांडा पांचवें दिन स्कंदमाता छठे दिन कात्यायनी सातवें दिन कालरात्रि आठवें दिन महागौरी नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा करते है और दर्शन का दिन दशहरा मनाया जाता है। इसी दिन मां दुर्गा के मूर्ति की बिसर्जन की जाती है। साथ मे उन्होंने यह भी कहा है की हमे अपनी माताओ बहनों का सम्मान करना है और उनकी रक्षा करना चाहिए और उनके आदर के प्रति भाव रखना चाहिए जब हम सब आदर प्रति का भाव नही रखेंगे हमारी नवरात्रि की पूजा सफल नहीं होती इसलिए महिलाओ का सम्मान करें और असत्य पर सत्य की जीत रखें।