Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर-नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह का नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की अगुआई मे सभासदों ने स्वागत किया। चेयरमैन की अगुआई मे डीएम कार्यालय पहुंचे सभासदों ने डीएम को बुके भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान डीएम प्रेम रंजन सिंह से हुए औपचारिक बातचीत के क्रम मे अलग अलग वार्डाे के सभासदो ने वार्डाे की समस्याओं से उन्हे रूबरू कराते हुए जल्द निस्तारण की मांग की जिस पर डीएम ने यथाशीघ्र निस्तारण का सभी को आश्वासन दिया। डीएम के साथ औपचारिक भेंट के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट कर नगर की तमाम सारी समस्याओे से अवगत कराते हुए। समय माता मंदिर के लिए एक विशेष पैकेज का आग्रह किया था और पुरानी तहसील मे एक अडोटोरिएम, पुस्तकालय के लिए हमने डिमांड किया था, साथ ही सीमा विस्तारी क्षेत्र के विकास के लिए पत्र सौपा था। आज इसी क्रम मे मैने डीएम साहब से मुलाक़ात कर उन्हे नगर की समस्याओं से अवगत कराया। नगरीय सीमा अंतर्गत जो लोक निर्माण विभाग की सड़कें हैं काफी क्षतिग्रस्त हो गई है उसकी मरम्मत के लिए हम लोगों ने डीएम से आग्रह किया है। साथ ही जो 16 गांव विस्तारित क्षेत्र में जुड़ा है उन गांव के लोगों को आज भी ग्रामीण बिजली मिल रही है, हम लोगों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि उन लोगों को भी शहरी बिजली प्राप्त हो। इसके साथ ही साथ तमाम सारी छोटी-बड़ी समस्याओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, जर्जर पोल, बिजली जो भी समस्याएं हैं सबके संबंध मे अवगत कराया गया। हम सभी को जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द उन सारी समास्याओं को निस्तारित करा दिया जाएगा।’

संतकबीरनगर-नपा.अध्यक्ष के नेतृत्व में नवागत डीएम.का सभासदों ने किया स्वागत

 

संतकबीरनगर-नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह का नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की अगुआई मे सभासदों ने स्वागत किया। चेयरमैन की अगुआई मे डीएम कार्यालय पहुंचे सभासदों ने डीएम को बुके भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान डीएम प्रेम रंजन सिंह से हुए औपचारिक बातचीत के क्रम मे अलग अलग वार्डाे के सभासदो ने वार्डाे की समस्याओं से उन्हे रूबरू कराते हुए जल्द निस्तारण की मांग की जिस पर डीएम ने यथाशीघ्र निस्तारण का सभी को आश्वासन दिया। डीएम के साथ औपचारिक भेंट के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट कर नगर की तमाम सारी समस्याओे से अवगत कराते हुए। समय माता मंदिर के लिए एक विशेष पैकेज का आग्रह किया था और पुरानी तहसील मे एक अडोटोरिएम, पुस्तकालय के लिए हमने डिमांड किया था, साथ ही सीमा विस्तारी क्षेत्र के विकास के लिए पत्र सौपा था। आज इसी क्रम मे मैने डीएम साहब से मुलाक़ात कर उन्हे नगर की समस्याओं से अवगत कराया। नगरीय सीमा अंतर्गत जो लोक निर्माण विभाग की सड़कें हैं काफी क्षतिग्रस्त हो गई है उसकी मरम्मत के लिए हम लोगों ने डीएम से आग्रह किया है। साथ ही जो 16 गांव विस्तारित क्षेत्र में जुड़ा है उन गांव के लोगों को आज भी ग्रामीण बिजली मिल रही है, हम लोगों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि उन लोगों को भी शहरी बिजली प्राप्त हो। इसके साथ ही साथ तमाम सारी छोटी-बड़ी समस्याओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, जर्जर पोल, बिजली जो भी समस्याएं हैं सबके संबंध मे अवगत कराया गया। हम सभी को जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द उन सारी समास्याओं को निस्तारित करा दिया जाएगा।’

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!