संतकबीरनगर। नवरात्रि पर्व,माँ दुर्गापूजा व दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा जनपद में कस्बा खलीलाबाद, मुखलिसपुर, धनघटा आदि स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। आयोजकों से संवाद कर आयोजन स्थल पर समुचित व्यवस्थापन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। माँ दुर्गा पूजा पण्डाल व्यवस्थापकों एवं रामलीला आयोजकों से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मिलजुल कर भाई चारे के साथ दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहार मनाने व किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देंने की अपील की गई, यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या है तो पुलिस व प्रशासन को अवश्य बताये, पुलिस व प्रशासन आपके सम्पूर्ण सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। दुर्गापूजा कराने वाले सदस्यगण अपने-अपने पण्डालों पर वालेण्टियर लगाकर शिफ्ट वार उनकी ड्यूटी लगायें, ताकि पूजा के दौरान पण्डालों में व्यवस्था बनाने में सहयोग कर सकें। पर्व के दौरान शांति व सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।