संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ योजनान्तर्गत होजरी उत्पाद हेतु प्रस्तावित कलस्टर (सी0एफ0सी) के डी0एस0आर0 वैलिडेशन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार उपस्थित रहें। बैठक में ई0 एण्ड वाई0 कन्सलटेंट बस्ती अनुराग सिंह, द्वारा समिति के समक्ष डी0एस0आर का विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक में समिति के सम्बन्धित सदस्यों/स्टेकहोल्डर्स से सुझाव भी प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा एस0पी0वी0 के गठन एवं सी0एफ0सी0 के संचालन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि उपायुक्त उद्योग, ई0 एण्ड वाई0 कन्सलटेंट एवं समस्त स्टेक होल्डर्स आपसी समन्वय करते हुए योजनान्तर्गत दिये गये प्राविधानानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये, तथा डी0एस0आर0/ डी0पी0आर0 तैयार करा कर राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित किये जाने पर सहमति व्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित जिला विकास अधिकारी/प्र0 मुख्य विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद द्वारा निर्देशित किया गया कि होजरी उत्पाद से जुड़े हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ा जाये, तथा इनके द्वारा मंाग की जा रही मशीनों के बारे मे ंभी सुझाव प्राप्त कर लिया जाये तथा उनकी उपयोगिता का भी डी0एस0आर0 में उल्लेख किया जाये। जिससे योजनान्तर्गत लगने वाली सी0एफ0सी0 जनपद के होजरी उत्पाद से जुड़े हुए कारीगरों हेतु उपयोगी साबित हो सके। बैठक में उपस्थित अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसो0 अरविन्द पाठक एवं महामंत्री, चौम्बर ऑफ इण्ड0 सुभाष चन्द्र शुक्ल द्वारा भी सी0एफ0सी0 परियोजना के स्थापना हेतु सुझाव दिया गया की इस परियोजना के तकनीकी पक्ष पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे कारीगरों द्वारा मंाग की जा रही अच्छी से अच्छी मशीनों की स्थापना हो सके जिससे रोजगार में भी वृद्धि होगा तथा इनकोंमार्केट की भी सुविधापर बल दिया गया। राजकुमार शर्मा, उपायुक्तउद्योग द्वारा परियोजना के स्थापना के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबन्धक दिवाकर पाण्डेय,, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यानचन्द, प्रभारी खाद्य प्रसस्ंकरण अधिकारी आर0एस0 द्विवेदी, ए0एस0डी0ओ0 रेशम विभाग बस्ती ए0के0 शर्मा, हथकरघा विभाग राकेश पाण्डेय, कौशल विकास मिशन नितेन्द्र सिंह, रामचरन, डी0के0 सिंह, विजय अग्रहरि, राकेशनिषाद, जितेन्द्र निषाद, सुरज माझी, राहुल यादव, संजयपति त्रिपाठी, रामेश्वर प्रसाद, पप्पू वर्मा, उपस्थित रहें।