लखनऊ – समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर नरेश उत्तम पटेल को अपना प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसकी घोषणा बुधवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित पार्टी के प्रदेश सम्मेलन के बीच हुई। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने नरेश उत्तम पटेल को प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा राज्य के सम्मेलन के दौरान की। जिसके बाद दुबारा प्रदेश अध्यक्ष बने नरेश उत्तम पटेल फल पार्टी के कद्दावर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या मे बधाई देना शुरु कर दिया। इसी क्रम मे प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के सदर विधान सभा से पार्टी के प्रत्याशी रहे लड़ाक़ू नेता पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ़ जय चौबे, और मेंहदावल विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे कद्दावर नेता जयराम पांडेय ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को बुके भेंटकर उन्हे दुबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई दी है। पूर्व विधायक जय चौबे ने नरेश उत्तम पटेल को बेहतर नेतृत्वकर्ता बताते हुए कहा कि सरल सहज स्वभाव के धनी आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के हम सबके सीनियर लीडर हैं जिन के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ता और अधिक मेहनत कर 2024 मे भाजपा के ताबूत मे आखिरी कील ठोंक उसे केंद्र की सत्ता से बेदखल करेंगे। पूर्व विधायक जय चौबे ने कहाकि भाजपा के राज मे जिस तरह महंगाई मुंह बाए खड़ी है, अपराध चरम पर है, युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहें हैं, किसान परेशान है, प्रदेश व देश का विकास ठप्प पड़ा हुआ है, हर वर्ग के लोग भाजपा से अब ऊब चुके है और 2024 मे परिवर्तन का मूड बना चुके है। वहीं मेंहदावल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कद्दावर नेता जयराम पांडेय ने दुबारा प्रदेश अध्यक्ष बने नरेश उत्तम पटेल को मिलनसारिता का धनी बताते हुए कहा कि छोटे छोटे कार्यकर्ताओं के हर घड़ी उपलब्ध रहने वाले हमारे प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री पटेल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व हम सबको संघर्ष करते रहने की प्रेरणा देते हैं। हम लोग एक बार फिर उन्ही के नेतृत्व मे सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर आताताई भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का काम 2024 के चुनाव मे करेंगे। इस दौरान युवा नेता पूर्व ग्राम प्रधान मोनू पांडेय ने भी दुबारा प्रदेश अध्यक्ष बने नरेश उत्तम पटेल को बुके भेंटकर उन्हे बधाई देते हुए कहा कि हम युवा साथी मिलकर उनके नेतृत्व मे पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए दिन रात एक कर देंगे।