माता काली मंदिर के निर्माण मे “अजय शर्मा” ने आगे भी मदद का दिया आश्वासन
संतकबीरनगर – समाजसेवा के जरिये राजनीति क्षेत्र मे जोरदार एंट्री कर वार्ड नंबर 17 के जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा आज ग्रामीणों के बुलावे पर केरमुआ गांव पहुंचे।
आपको बता दें कि गांव मे बन रहे माता काली मंदिर स्थल पहुंचे अजय शर्मा ने जब मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर जिम्मेदारों से बातचीत की तब ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण मे आ रही आर्थिक अड़चनों के बारे मे उन्हे अवगत कराया। मंदिर निर्माण मे कहीं से धन की कमी न रहे इसके लिए जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने तात्कालिक रूप से आर्थिक सहयोग राशि जिम्मेदारों को सौपते हुए सभी को आश्वस्त किया मंदिर निर्माण मे धन की कमी आड़े नही आने पाएगी। निर्माण कार्य मे आर्थिक सहयोग करने वाले अजय शर्मा ने कहा कि मां मे उनकी बहुत आस्था है, आज जो भी हुं वो सब मां के आशीर्वाद से ही है। आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा की पहचान एक उदारवादी व्यक्ति के रूप मे की जाती हैं जो वर्षो से समाजसेवा के साथ धार्मिक कार्यक्रमों मे बढ़चढ़कर हिस्सा तो लेते ही हैं साथ ही मंदिर निर्माण व मंदिरो के सौंदरीकरण मे भी सहयोग करते रहते है। आज जब उन्हे क्षेत्र के केरमुआ गांव मे काली माता मंदिर के निर्माण मे आ रही धन की कमी की जानकारी हुई तब वो अपनी टीम के साथ गांव पहुंच ग्रामीणों से भेंट करने के साथ मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों से बातचीत कर मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग राशि प्रदान कर आगे भी सहयोग करने का वादा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए मैने जो सहयोग दिया है उसमे मां काली की इच्छा छिपी हुई है, आज खुद को मै बहुत भाग्यशाली समझता हुं कि मुझे ये सेवा व सहयोग करने का अवसर मिला। इस दौरान रूद्र नाथ चौरसिया बबूल खान , अब्दुल्ला ,कमलेश, दिनेश गौड़ ,महेश गौड़ , रामचरण , रामचेत , शिवभोला , रामचंद्र ,भोला,उमानाथ, इंद्रजीत ,अवधेश , राम अवध , आदि लोग उपस्थित रहे।