भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं ड्रीम गर्ल कही जाने वाली रिंकू घोष कुछ व्यक्तिगत काम से महानगर आई थी जिस पर युवा समाजसेवी एवं शायर मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में युवाओं की एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और उनका सम्मान भी किया युवा कवयित्री भावना द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया युवा शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि रिंकू घोष जी का सिनेमा के साथ-साथ साहित्य में भी विशेष रूचि है और वह साहित्यकारों का बहुत ही आदर और सम्मान करती है उनसे मिलने के बाद साहित्य और सामाजिक विषयों पर एक विस्तृत चर्चा हुई उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही किसी संस्कृतिक कार्यक्रम में वह बाबा गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन के लिए जरूर आएंगे साथ ही साथ रिंकू घोष ने कहा कि उनकी पहली फिल्म गोरखपुर में शूट हुई थी इसलिए वह अपनी कामयाबी के पीछे बाबा गुरु गोरक्षनाथ का विशेष आभार मानती हैं | मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि जब रिंकू घोष जी कुशीनगर महोत्सव 2022 में हिस्सा लेने आएंगी तब गोरखपुर में उनका बाबा गुरु गोरक्षनाथ की धरती पर भव्य स्वागत किया जाएगा|
इस अवसर पर मोहम्मद आकिब अंसारी,युवा समाजसेवी सुल्तान खान,कवयित्री भावना द्विवेदी, कवि विमलेश कुमार चौधरी,सिराज खान,इज्जत गोरखपुरी, हाजी जलालुद्दीन कादरी,आशिया सिद्दीकी,सोनी आदि उपस्थित रही|