सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख के पूर्व प्रमुख व मौजूदा प्रमुख के प्रतिनिधि हैं मुमताज़ अहमद……..
मां दुर्गा के पांडालों में पहुंच खोली नेत्र पट्टिका…….
लोगों को दी साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की सीख…….
संतकबीरनगर-धर्म और जाति को लेकर भले ही हमारे समाज में अलग-अलग नियम और कानून हो, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग इससे इतर अनूठी मिसाल भी लोगों के सामने समय-समय पर पेश करते रहते हैं। सांप्रदायिक सौहार्द और देवी मां की भक्ति से जुड़ा एक ऐसा ही मामला संतकबीरनगर जिले में उस वक्त देखने को मिला जब मुस्लिम होते हुए भी जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के ब्लॉक के पूर्व प्रमुख व मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने नवरात्रि मे देवी मां की उपसाना करने के साथ ही क्षेत्र के दर्जनों मां पांडालों में पहुंच मां की नेत्र पट्टिका खोली।
” मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना इसी मर्म मै लोगो को समझाने में लगे मुमताज अहमद एक मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बावजूद नफरत की राजनीति करने वालों के मंसूबों पर पानी फेरने में लगे हैं। ग्रामीणों व पूजा समिति के जिम्मेदारों के बुलावे पर क्षेत्र के चंगेरवा मंगेरवा समेत दर्जनों गांवो मे पहुंचकर मुमताज़ अहमद ने देवी मां की पूजा के साथ मां की नेत्र पट्टिका खोल माँ भवानी से जन कल्याण की कामना की।