हैंसर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास हुआ पारित : कालिंदी चौहान के नेतृत्व अविश्वास के पक्ष में पड़े 72 मत, जबकि ब्लाक प्रमुख के पक्ष में मात्र 13 मत पड़े
यूपी के संतकबीरनगर के हैंसर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग कराने में सफल रहा। आपको बता दें कि क्षेत्र पंचायतों की नाराजगी के बाद भाजपा विधायक गणेश चौहान की पत्नी कालिंदी चौहान के नेतृत्व में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, एक बार चुनाव तिथि टलने के बाद फिर कोर्ट के आदेश पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान प्रक्रिया को प्रशासन ने कुशलता पूर्वक संपन्न कराया। बता दें कि हैसर ब्लाक में कुल 99 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। वर्तमान ब्लाक प्रमुख जयंतिरा देवी के पक्ष में सिर्फ 13 मत पड़े, जबकि उनके खिलाफ 72 मत पड़े और 10 मत अवैध घोषित हुआ। इसमें चुनाव के दौरान चार क्षेत्र पंचायत सदस्य नहीं पहुंचे। इसके पूर्व हैसर ब्लॉक प्रमुख के सामान्य चुनाव वर्ष 2021 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी कालिंदी चौहान तथा उनके विरोध में निर्दल प्रत्याशी जयंतिरा देवी ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव में निर्दल प्रत्याशी जयंतिरा देवी को जीत हासिल किया था, जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी कालिंदी चौहान को 3 मत से हार का सामना करना पड़ा था। मालूम हो कि 22 अगस्त को विकास खंड हैंसर बाजार के 99 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 76 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कालिंदी चौहान के नेतृत्व में डीएम के समक्ष प्रस्तुत होकर ब्लॉक प्रमुख जइनत्रा देवी के खिलाफ अविश्वास लाए जाने के लिए शपथ पत्र दिया था।
जिसमें 23 अगस्त को डीएम ने शपथ देने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कलेक्ट्रेट में बुलाकर सत्यापन करवाया। चुनाव की तिथि भी निर्धारित हुई लेकिन एसडीएम के छुट्टी जाने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर 30 सितंबर को चुनाव की तिथि तय का आदेश दिया था।