Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर। पशुपालन विभाग के द्वारा लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान/प्रचार वाहन को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मुख्य अतिथि सदर विधायक अकंुर राज तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद विधायक ने कोल्डरूम का निरीक्षण कर संरक्षित वैक्सीन की गुणवत्ता/रख रखाव को देखा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संजय यादव द्वारा विधायक को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा उपलब्ध गोट पाॅक्स वैक्सीन (30000) की जानकारी दी गई। साथ ही अवगत कराया गया कि सर्वप्रथम टीका का कार्य जनपद में स्थापित समस्त गो आश्रय स्थलों पर किया जाएगा। लम्पी स्किन डिजीज टीकाकरण हेतु पूरे जनपद में 06 रिंक बनाये गए है। विधायक के द्वारा जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देशित करते हुए नव निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय एवं पशु रोग जांच प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण से संबंधित अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सदर विधायक श्री तिवारी ने कहा कि बरसात के इस मौसम में देश के हर क्षेत्र में पशुओं में लंपी बीमारी फैल रही है। लंपी रोग संकमण जब तक दुधारू मवेशियो में है तब तक लोग कच्चे दूध व कच्चे दूध से बनने वाले उत्पादों का सेवन करने से बचें। मवेशियों का दूध उबाल कर पीना पूरी तरह से सुरक्षित है। उबले दूध में लंपी सहित अन्य वायरस जीवित नही रहता है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संजय यादव ने बताया कि लंपी रोग होने पर मवेशी के शरीर में फोड़े जैसे चकत्ते बन जाते है। मवेशी खाना-पीना छोड़ देता है। यह सब मवेशियों में लक्षण दिखने पर डाॅक्टर से सम्पर्क करें। जिससे समय से उपचार हो सके। इस मौके पर डाॅ0 राकेश कुमार तिवारी, ब्रहमानंद दूबे, अमित कुमार पाण्डेय, अंकित गुप्ता, गौरव पाठक, राज कुमार, आकाश राय, राम आसरे, रोहित, मालती, धर्मराज मौर्या, विधायक के साथ पीयूष सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम हेतु प्रचार वाहन को सदर विधायक “अंकुर”ने झंडी दिखाकर किया रवाना

 

संतकबीरनगर। पशुपालन विभाग के द्वारा लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान/प्रचार वाहन को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मुख्य अतिथि सदर विधायक अकंुर राज तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद विधायक ने कोल्डरूम का निरीक्षण कर संरक्षित वैक्सीन की गुणवत्ता/रख रखाव को देखा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संजय यादव द्वारा विधायक को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा उपलब्ध गोट पाॅक्स वैक्सीन (30000) की जानकारी दी गई। साथ ही अवगत कराया गया कि सर्वप्रथम टीका का कार्य जनपद में स्थापित समस्त गो आश्रय स्थलों पर किया जाएगा। लम्पी स्किन डिजीज टीकाकरण हेतु पूरे जनपद में 06 रिंक बनाये गए है। विधायक के द्वारा जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देशित करते हुए नव निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय एवं पशु रोग जांच प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण से संबंधित अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सदर विधायक श्री तिवारी ने कहा कि बरसात के इस मौसम में देश के हर क्षेत्र में पशुओं में लंपी बीमारी फैल रही है। लंपी रोग संकमण जब तक दुधारू मवेशियो में है तब तक लोग कच्चे दूध व कच्चे दूध से बनने वाले उत्पादों का सेवन करने से बचें। मवेशियों का दूध उबाल कर पीना पूरी तरह से सुरक्षित है। उबले दूध में लंपी सहित अन्य वायरस जीवित नही रहता है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संजय यादव ने बताया कि लंपी रोग होने पर मवेशी के शरीर में फोड़े जैसे चकत्ते बन जाते है। मवेशी खाना-पीना छोड़ देता है। यह सब मवेशियों में लक्षण दिखने पर डाॅक्टर से सम्पर्क करें। जिससे समय से उपचार हो सके। इस मौके पर डाॅ0 राकेश कुमार तिवारी, ब्रहमानंद दूबे, अमित कुमार पाण्डेय, अंकित गुप्ता, गौरव पाठक, राज कुमार, आकाश राय, राम आसरे, रोहित, मालती, धर्मराज मौर्या, विधायक के साथ पीयूष सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!