Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा विधानसभा के हैंसर ब्लाक प्रमुख सुरक्षित सीट पर हाईकोर्ट के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रेम रंजन सिंह ने शुक्रवार को हैंसर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा/मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। इसके लिए नोडल अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट धनघटा डाॅ0 रविन्द्र कुमार को नामित किया गया था। अविश्वास प्रस्ताव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए आईजी रेंज बस्ती आर0के0 भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित मय फोर्स ब्लाक के चारो तरफ लगाये गये सुरक्षा प्वाइन्ट को चेक किये। हैंसर ब्लाक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव चुनाव में विधायक धनघटा गणेश चैहान की पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य कालिन्दी चैहान की जीत हुई। जबकि मौजूदा क्षेत्र पंचायत सदस्य जइन्त्रा देवी को हार का सामना करना पड़ा। सामान्य हैंसर ब्लाक प्रमुख चुनाव में कान्लिदी चैहान दो मत से हार गई थी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव चर्चा/चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने के बाद बताया कि चर्चा में कुल 99 के सापेक्ष 95 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रतिभाग किया 72 मत कालिन्दी चैहान को मिले जबकि 10 मत अवैध रहे और 13 मत जइन्त्रा देवी को मिला। उन्होने बताया कि इसकी रिपोर्ट आयोग को प्रेषित की गई है। कालिन्दी देवी की जीत होने के बाद धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चैहान सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों, भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह अबीर गुलाल उड़ाकर खुशियों का माहौल रहा। विधायक गणेश चन्द्र चैहान ने कहा कि हैंसर अमन चैन का क्षेत्र है। अपराधीवाद से हैंसर को मुक्ति मिली। सभी क्षेत्रवासियों समावेश बनाकर चले और अब क्षेत्रों में चैमुखी विकास कार्य होगा। उन्होने कहा कि आज अराजकता का अन्त हुआ। हैंसर ब्लाक में परिवारवाद नही होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य जिसको अपना ब्लाक प्रमुख चुनना चाहेगे उसके लिए वह स्वतन्त्र है। सभी के साथ मिलकर विकास कार्य किया जायेगा।

संतकबीरनगर-हैंसर में अविश्वास प्रस्ताव के लिए हुआ मतदान, डीएम.एसपी.के नेतृत्व में सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था

 

 

संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा विधानसभा के हैंसर ब्लाक प्रमुख सुरक्षित सीट पर हाईकोर्ट के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रेम रंजन सिंह ने शुक्रवार को हैंसर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा/मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। इसके लिए नोडल अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट धनघटा डाॅ0 रविन्द्र कुमार को नामित किया गया था। अविश्वास प्रस्ताव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए आईजी रेंज बस्ती आर0के0 भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित मय फोर्स ब्लाक के चारो तरफ लगाये गये सुरक्षा प्वाइन्ट को चेक किये। हैंसर ब्लाक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव चुनाव में विधायक धनघटा गणेश चैहान की पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य कालिन्दी चैहान की जीत हुई। जबकि मौजूदा क्षेत्र पंचायत सदस्य जइन्त्रा देवी को हार का सामना करना पड़ा। सामान्य हैंसर ब्लाक प्रमुख चुनाव में कान्लिदी चैहान दो मत से हार गई थी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव चर्चा/चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने के बाद बताया कि चर्चा में कुल 99 के सापेक्ष 95 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रतिभाग किया 72 मत कालिन्दी चैहान को मिले जबकि 10 मत अवैध रहे और 13 मत जइन्त्रा देवी को मिला। उन्होने बताया कि इसकी रिपोर्ट आयोग को प्रेषित की गई है। कालिन्दी देवी की जीत होने के बाद धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चैहान सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों, भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह अबीर गुलाल उड़ाकर खुशियों का माहौल रहा। विधायक गणेश चन्द्र चैहान ने कहा कि हैंसर अमन चैन का क्षेत्र है। अपराधीवाद से हैंसर को मुक्ति मिली। सभी क्षेत्रवासियों समावेश बनाकर चले और अब क्षेत्रों में चैमुखी विकास कार्य होगा। उन्होने कहा कि आज अराजकता का अन्त हुआ। हैंसर ब्लाक में परिवारवाद नही होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य जिसको अपना ब्लाक प्रमुख चुनना चाहेगे उसके लिए वह स्वतन्त्र है। सभी के साथ मिलकर विकास कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!