संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत कार्यालय मे बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और गुद्ड़ी के लाल कहे जाने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गयी। कार्यालय पर ध्वजारोहन के बाद चेयरमैन श्रीमती प्रमिला जायसवाल व उनके पति तथा प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दोनो महापुरुषों को नमन किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला जायसवाल ने उपस्थित सभासदो, आम नागरिकों को एकता अखंडता की शपथ के साथ नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। जयंती के इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि गांधी जी एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने अहिंसा के सिद्धांत के बदौलत अंग्रेजों को देश छोड़ने को मजबूर कर दिया, और भारत को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराया। उन्होने कहा कि एक दूसरे की भावना को समझना, दूसरों की पीड़ा को दूर करने का प्रयत्न करना यही इस देश और राष्ट्रपिता गांधी जी की मूल भावना है। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य-अहिंसा के पुजारी थे। देश की आजादी में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। बापू ने सत्य-अहिंसा के सिद्धांत को पूरी दुनिया में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि आज गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सत्य-अहिंसा का पुरोधा बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी की बदौलत आज हम आजाद है, इसके साथ ही चेयरमैन प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल ने लाल बहादुर शास्त्री को युगपुरूष बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का लोगो को संकल्प दिलाया।