संतकबीरनगर -दो अक्टूबर को देश के दो महापुरुषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती नगरपालिका परिषद कार्यालय में धूमधाम से मनाई गयी। इस नगरपालिका परिषद ख़लीलाबाद के चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही झंडारोहण कर तिरेंगे को सलामी दी। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने सभी को देश की एकता अखंडता की शपथ दिलाने के साथ नगर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई
देश के के दोनों महान विभूतियों को नमन करने के बाद चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि आज देश के दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसक आंदोलन किया। उन्होंने अंहिसा के सिद्धान्त पर जनता को नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता के प्रति आंदोलन के लिए प्रेरित किया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और भारतीय सेना और किसानों की मजबूती के लिए कार्य किया। देश के स्वतंत्रता संग्राम और नवभारत के निर्माण में शास्त्री जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।