संतकबीरनगर-मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के बढ़या ठाठर में आयोजित कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने कहा कि निषाद समाज को देश के प्रधानमंत्री ने आर्थिक रूप से मजबूत किया है। श्री निषाद शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के कार्यक्रम में पहुॅचकर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि भारत सरकार ने हर समाज के लोगो को आत्मनिर्भर करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए संचालित किया है। जिसका लाभ वे सीधे ले सकते है। उन्होने कहा कि एक समय था कि निषाद समाज आर्थिक तंगियों से जूझ रहा था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निषाद समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ मत्स्य की योजनाओं से भी जोड़ा है। इस अवसर पर मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने राप्ती नदी में मत्स्य बीज डालकर लोगो को जागरूक किया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य पालन से जुडे किसानों को विकास की मुख्य धारा में लाने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजना सरकार साकार करना चाहती हैं। इस योजना से जुडे मत्स्य पालको को बेहतर सुबिधा मिलेगी। समय-समय पर उत्तम मत्स्य बीज के साथ ही उन्हे अन्य सुबिधाएं मुहैया करायी जायेगी। सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही हैं। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, डा.रामनरेश निषाद, शक्तिमणि त्रिपाठी, मनोज निषाद,सांसद प्रतिनिधि मेंहदावल लालजी निषाद, जय प्रकाश निषाद, इन्द्रसेन सिंह, अमृत पाठक, सागर पाण्डेय, दिवाकर सिंह, प्रशांत मिश्रा सहित क्षेत्र के सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।