संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज मे आयुर्वेद विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता मे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डालने के पहले प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। ” जीवन दैनिक जीवन मे आयुर्वेद का महत्व” विषय पर आयोजित प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने वाले विधायक अंकुर राज तिवारी का गुरुजनो और छात्र छात्राओं ने स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त विधायक ने प्रतियोगिता है प्रथम विजेता अव्या पांडेय ,द्वितीय स्थान पर मृदुला त्रिपाठी,एवं सांत्वना पुरस्कार अंजलि एवं निधि को प्रदान करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक अंकुर राज तिवारी ने दैनिक जीवन मे आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुर्वेद विश्व की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। भारत इसका जनक है, और भारत आयुर्वेद का विश्व गुरु भी है। हमें आयुर्वेद को जीवनशैली में शामिल करने की आवश्यकता है, जिससे हम लोग स्वस्थ जीवन जी सकें। दिनचर्या में हमें आयुर्वेद को रखना होगा, पुरानी बीमारियों को खत्म करना होगा। समस्याओं का समाधान करने में स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा।