संतकबीरनगर। विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा सम्भावित बाढ़/कटान से बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के धनघटा तहसील अन्तर्गत सरयू/घाघरा नदी के बांये तट पर निर्मित भदहरा-बहराडांड़ी, तुर्कवलिया नायक तटबंध व बिड़हर घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव की तैयारियों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने रेनकट ठीक करने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा कहा कि सम्भावित बाढ को देखते हुए तटबंधो की सुरक्षा एवं आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य पर सतर्क दृष्टि बनाये रखी जाये तथा समय-समय पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से निगरानी की जाती रहे। विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तिघरा चौराहे पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर बाढ़ से सुरक्षा व बचाव सम्बन्धी विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी लेते हुये आश्वस्त किया कि किसी भी आपदा/समस्या के निपटने के लिये प्रशासन एवं पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद है, बाढ़ चौकियों एवं राहत शिविरों को आवश्यकतानुसार स्थापित कर दिया गया है। विधायक धनघटा में उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता करते हुये कहा कि वर्तमान योगी सरकार दैवीय आपदाओं से आम जनमानस की सुरक्षा हेतु दृढ़संकल्पित है। तत्पश्चात विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सावित्री महाविद्यालय तिघरा में बनाये गये बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। मौके पर सभी व्यवस्थायें/सुविधायें ठीक ठाक एवं दुरुस्त पायी गयीं। बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ प्रभावित लोगों को शिविर में रोका जायेगा। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार, तहसीलदार धनघटा, सीओ धनघटा रामप्रकाश, अधिशाषी अभियन्ता ड्रनेज खण्ड-02 अजय कुमार, सहायक अभियन्ता सतीष चन्द्र, अवर अभियन्ता मनोज कुमार सिंह, तेज बहादुर सिंह, मो0 आरिफ, राजेश कुमार, अर्चना गुप्ता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।