कांटे/ संत कबीर नगर- विकास खण्ड सेमरियावां के ग्राम सभा रायपुर छपिया उर्फ ठोका में पूरे सड़क में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूरे ग्राम पंचायत में सभी सड़को पर सिर्फ कीचड़ कचरा और बड़े बड़े पत्थर दिखाई दे रहा है जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्राम सभा के लोग गांव की विकास के लिए मांग कर रहे है। गांव के बाहर बने कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में पूरा जलभराव हो गया है जिससे स्कूल के बच्चो को पानी में घुसकर गुजरना पड़ता है और बच्चो के पढ़ाई में बाधा हो रही है जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुख्तार अहमद से इसके बारे में बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि विकासखंड अधिकारी को मामले की सुनवाई के लिए लिखित दे दी गई है लिखित में विद्यालय का जलभराव और पूरे ग्राम सभा मे नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग आदि जैसे समस्याओं के लिए जल्द ही सुनवाई की जाएगी जिसमे ग्रामीणों को आने जाने में जो परेशानी हो रही है खत्म हो जाएगी और विद्यालय मे जो बच्चो की पढ़ाई के लिए बाधा बन रहा है व भी समस्याएं दूर हो जाएगी बच्चे समय से विद्यालय आकर पढ़ाई करेंगे। पूर्व प्रधान शकील अहमद जमील अहमद रामप्रताप अशरफ अली मोहम्मद नईम मोहम्मद तौफीक बरकत अली जमालुद्दीन राकेश शर्मा रामकेश राजकुमार गुप्ता आदि लोग गांव के विकास की मांग में शामिल रहे।